पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने गोपाल कांडा के BJP को समर्थन देने पर उठाए सवाल, बोलीं- पार्टी अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने हरियाणा में सरकार बनाने के लिए हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता और सिरसा से विधायक गोपाल कांडा द्वारा भाजपा को समर्थन दिए जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पार्टी को नसीहत देते हुए कई ट्वीट किए हैं।

गोपाल कांडा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बहुमत से छह सीट दूर चल रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा द्वारा समर्थन की बात सामने आने के बाद मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपरोक्ष तौर पर यह समर्थन न लेने का पार्टी से अनुरोध किया है। उनका मत है कि साफ छवि वाले लोगों का ही समर्थन लिया जाना चाहिए। उनका मत है कि साफ छवि वाले लोगों का ही समर्थन लिया जाना चाहिए।

बता दें कि, गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी ने बिना शर्त भाजपा को समर्थन देने की बात कही है। इसके लिए आज उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ दिल्ली में बैठक की और खुद की रगों में आरएसएस का खून बताया। हालांकि, गोपाल कांडा के नाम पर भाजपा घिरती हुई दिखाई दे रही है। इस बीच, उमा भारती ने गोपाल कांडा को लेकर कई सवाल उठाए हैं।

उमा भारती ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा, “जब तक मोदी जी की लहर नहीं आई थी, हम हरियाणा में दो विधानसभा सीटें जीतने पर भी खुश हो जाते थे। इसलिए हरियाणा में पहले चुनाव में सरकार बना लेना और दूसरे चुनाव में भी सबसे बड़ी पार्टी बनकर आना असाधारण उपलब्धि है। यह सब नरेन्द्र मोदी जी के तपस्या का परिणाम है। मैं अभी अपने गंगा प्रवास पर हिमालय में गंगा के किनारे हूँ। यहाँ टीवी नहीं है, मैं मोबाइल पर सारी ख़बरें ले रही हूँ, मुझे जानकारी मिली है कि हम हरियाणा में भी सरकार बना सकते हैं। यह एक अच्छी ख़बर है।”

अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है। इसी पर मुझे कुछ कहना है। अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी तथा उसकी माँ ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, तथा यह व्यक्ति ज़मानत पर बाहर है। गोपाल कांडा बेक़सूर है या अपराधी, यह तो क़ानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा, किंतु उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता। चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं।”

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “मैं बीजेपी से अनुरोध करूँगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें। हमारे पास तो नरेन्द्र मोदी जी जैसी शक्ति मौजूद है, एवं देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है तथा मोदी जी ने सतोगुणी ऊर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है। हरियाणा में हमारी सरकार ज़रूर बने, लेकिन यह तय करिए कि जैसे बीजेपी के कार्यकर्ता साफ़-सुथरे ज़िंदगी के होते हैं, हमारे साथ वैसे ही लोग हों।”

गौरतलब है कि, हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बहुमत से दूर रहने के बाद राज्य में सियासी घमासान जारी है। हरियाणा में भाजपा ने जहां 75 पार का नारा दिया था उसे जनता ने झटका देते हुए 90 में से 40 सीटें दिलाई हैं जो पिछली बार की तुलना में 7 कम हैं। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद सिरसा सीट से जीते हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को समर्थन देने की बात कही है। वहीं, भाजपा राज्य में सरकार बनाने का ऐलान भी कर चुकी है।

निर्दलीय विधायकों के साथ भाजपा हरियाणा में दोबारा सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा में 6 निर्दलीय विधायक भाजपा को समर्थन देने को तैयार हैं। अगर ये समर्थन भाजपा को हासिल हो जाता है तो सरकार बनाने के लिए जेजेपी के समर्थन की ज़रूरत नहीं होगी। गोपाल कांडा (सिरसा), चौधरी रणजीत चौटाला (रानिया), राकेश दौलताबाद (बादशाहपुर), नयनपाल रावत (पृथला), सोपबीर सांगवान (दादरी) बलराज कुंडू (महम) भाजपा को समर्थन देने को तैयार हैं।

Previous articleHuge revelations by Vinod Rai, says Virat Kohli snubbed Sachin Tendulkar and Sourav Ganguly on row with Anil Kumble
Next articleReal Arnab Goswami and his cheap version both face condemnation after opinion/exit poll predictions proved horribly wrong