VIDEO: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का दावा, विश्व कप सेमीफाइनल की हार के बाद मोहम्मद शमी ने किया था फोन

0

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विशाखापट्टनम टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत को संभव बनाने वाले मोहम्मद शमी की जमकर प्रशंसा की है। शोएब अख्तर का मानना है कि सलामी बल्लेबाज के रूप में पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक के बाद रोहित शर्मा का टेस्ट करियर आगे ही बढ़ेगा जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रिवर्स स्विंग के बादशाह बन सकते हैं।

शोएब अख्तर

रोहित शर्मा की प्रशंसा करते हुए शोएब अख्तर ने कहा, ‘रोहित शर्मा एक के बाद एक शतक बना रहा है। मैं लगातार कहता रहा हूं कि रोहित को भारतीय टेस्ट टीम में होना चाहिए। यहां से वह महान टेस्ट खिलाड़ी बनेगा। टेस्ट क्रिकेटर के रूप में रोहित काफी प्रगति करेगा।’ शोएब के अनुसार, भारत के विश्व कप 2019 में खराब प्रदर्शन के बाद शमी ने मुझे फोन किया था और कहा था कि वह भारत के लिए अच्छा न करने के कारण निराश हैं। मैंने उनसे कहा था कि आप हिम्मत मत हारिए और फिटनेस पर काम कीजिए। मैंने उनसे कहा था कि घरेलू सीरीज आ रही है और आप अच्छा करेंगे।

अख्तर ने कहा, मैंने शमी से कहा था कि मैं चाहता हूं कि वह खतरनाक गेंदबाज बनें और बल्लेबाजों को परेशान करें। उनके पास अच्छी सीम और स्विंग है। इसके बाद उनके पास रिवर्स स्विंग है जो उपमहाद्वीप में कम ही गेंदबाजों के पास है। मैंने उनसे कहा था कि वह रिवर्स स्विंग के सुल्तान बन सकते हैं।

पाकिस्तान के लिए 1997 से 2007 के बीच 46 टेस्ट में 178 विकेट चटकाने वाले 44 साल के अख्तर ने कहा, ‘‘अब आप देखिए कि उसने क्या किया है, उसे बेजान पिच (विशाखापत्तनम में) पर विकेट हासिल किए। मैं उसके लिए बहुत खुश हूं।’’ अख्तर ने कहा कि वह पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों को सलाह देने को तैयार हें लेकिन कोई मदद की मांग की नहीं कर रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘दुखद है कि हमारे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मेरे से नहीं पूछ रहे कि वे कैसे अपनी गेंदबाजी में सुधार कर सकते हैं लेकिन शमी जैसे भारतीय गेंदबाज ऐसा कर रहे हें। जहां तक मेरे देश का सवाल है यह दुखद स्थिति है।’’ अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह विचार व्यक्त किए।

देखिए वीडियो

Previous articleBJP MP Subramanian Swamy was asked about his mysterious silence on PMC bank scam, this is what he said
Next articleAmitabh Bachchan left stunned after KBC contestant reveals he was born in auto-rickshaw, inquires about couple’s romance