हैदराबाद में पुलिसकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

0

तेलंगाना पुलिस सशस्त्र रिजर्व (ए.आर.) मुख्यालय हैदराबाद में सोमवार को एक हेड पुलिस कांस्टेबल संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला।

हेड कांस्टेबल खाजा मोइनुद्दीन हैदराबाद में अंबरपेट स्थित एआर मुख्यालय में मृत मिले। पुलिस उनकी मौत की वजह की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक मुख्यालय परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मोइनुद्दीन के कमरे से गोलियां चलने की आवाज सुनी। वे जब कमरे में पहुंचे तो मोइनुद्दीन को खून से लथपथ पाया।

जिस बंदूक से गोली चली है, वह सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) थी और इससे सिर्फ एक बार ही गोली चलाई गई। पुलिस को संदेह है कि मोइनुद्दीन ने आत्महत्या की है।

कमरे में एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) मिली है और उससे सिर्फ एक गोली चली है, ऐसे में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस उनकी कॉल डिटेल खंगाल रही है।

हेड कांस्टेबल तेलंगाना के नालगोंडा जिले के रहने वाले थे। वह कुछ साल पहले एक सड़क हादसे का शिकार हुए थे और तभी से उनकी सेहत कुछ ठीक नहीं चल रही थी।

Previous articleExtremism sinks Modi government’s boat: Pakistani newspapers
Next articleYouth killed, protests break out in parts of Srinagar