बिकिनी में फोटो शेयर कर ट्रोल हुईं अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती, फैंस ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

0

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भूरी का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती अपनी एक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहीं है। फैंस उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहें है। जिस तस्वीर पर वह ट्रोल हो रहीं है, उस तस्वीर को सुमोना चक्रवर्ती से खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली सुमोना चक्रवर्ती के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं और उनकी तस्वीरों को काफी पंसद किया जाता है। वह सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड अंदजा वाली तस्वीरें खूब शेयर करती हैं। फिलहाल, सुमोना इन दिनों छुट्टियों पर हैं और वह अपना समय थाइलैंड में बिता रही हैं।

इस बीच, उन्होंने समुद्र के किनारे एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बिकीनी में हैं। वह अपने फैन्स को पैर पर बने टैटू दिखा रही हैं। सुमोना की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुमोना ने लिखा, “हेलो संडे।”

उनकी इस तस्वीर पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस तस्वीर को उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर दोनों पर शेयर किया है। इस तस्वीर को लेकर वो फैंस के निशाने पर आ गई है। यूजर्स उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहें है। ऐसा नहीं है कि सुमोना ने पहली बार बोल्ड तस्वीर शेयर की है, जबकि वो इससे पहले भी कई बार बिकनी में फोटो शेयर कर चुकी हैं।

View this post on Instagram

Hello Sunday ⭐️???

A post shared by Sumona Chakravarti (@sumonachakravarti) on

चांदनी मिश्र नाम की यूजर ने लिखा, “शिमोना जी मैं आपको बहुत पसंद करती थी #fan छोटी सी hight की प्यारी सी एक inocent लड़कीं, मगर ये पोस्ट देखकर बिल्कुल अच्छा नही लगा, लोग आपको नही जो आप character निभाती है उसमे ज्यादा पसंद करते है। इसलिए आप कपड़ो में ज्यादा खूबसूरत लगती हो ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर डालिए, यहाँ बुद्धिजीवी लोग है। अजय नाम के यूजर ने लिखा, “थू, तुम जैसे लोगो को फॉलो कर के शर्म महसूस होती है मुझे।”

इशिका मिश्रा नाम की यूजर ने लिखा, “अरे माते कोई कपड़ा पहन के अपलोड करती बहुत लाइक और अच्छे कमेंट आते।” सुहानी वर्मा नाम की यूजर ने लिखा, “ये जो दो टुकड़े पहन रखी हो अगर ये भी ना पहनती तो लोग और ज्यादा देखते तुम जैसी वैश्यायें की रेप जैसे घिनौने कुकृत्य को बढ़ावा देती है जिनका शिकार छोटी छोटी बच्चियाँ और महिलाए होती हैं।” राधारानी नाम की यूजर ने लिखा, “शर्म करो मैडम जी।”

संगीता राजपुत नाम की यूजर ने लिखा, “इतनी खतरनाक लग रही हो, हम तो पहचान ही नहीं पाये थे कि तुम वही जो कपिल के शो मे काम करती है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इतना पब्लिसिटी चाहिए तो ये 2 पीस भी उतार दो बहन ज़्यादा फेमस हो जाओगी।” इसी तरह तमाम यूजर्स उनके इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।

देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट

Previous articleSonakshi Sinha redeems herself on Amitabh Bachchan’s quiz show KBC as she promises contestant to help launch new fashion label
Next articleपेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर लगी आग, लगातार सातवें दिन बढ़े दाम, जानें क्या है आज का रेट