आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप को शुक्रवार को उस समय सख्त शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब उनके खुद के प्रोग्राम का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया जिसमें उन्हें लाइव टीवी पर ये कहते सुना जा सकता था कि आदित्य ठाकरे शिव सेना का राहुल गाँधी साबित होंगे।
कश्यप ने ये बातें तब कही थीं जब वो आज तक चैनल पर खबरें पढ़ रही थीं। ठीक उसी समय आदित्य ठाकरे मुंबई में आयोजित इंडिया टुडे के एक कॉन्क्लेव में भाग ले। जैसे ही टीवी चैनल का कैमरा मुंबई में आयोजित कनकलवाए की ओर गया, कश्यप को लगा कि उनका माईक बंद हो चूका है देखा और सुना नहीं जा सकता है।
कुछ ही देर बाद कश्यप को ये कहते सुना गया, “ये शिव सेना का राहुल गाँधी साबित होगा, लिख कर रख लीजिये। ”
जैसे ही कश्यप का ये वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया और फ़ौरन ही शिव सेना की ओर से प्रतिक्रिया आयी। प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर कश्यप को भाड़े का टट्टू कह डाला और लिखा, “कौन क्या साबित होगा वो तो समय ही तय करेगा, पर कुछ लोग तो बहुत पहले से ही भाड़े के टट्टु साबित हो चुके हैं! पत्रकारित्ता पर ध्यान दें, भविष्यवाणी तो तोता भी सड़कों पर पैसे से करता है।”
देर रात कश्यप ने ट्विटर पर अपने बयान केलिए माफ़ी मांगी तो लोगों ने उनकी तुलना सावरकर से कर डाली क्यूंकि हिंदुत्व के प्रतिक सावरकर ने भी आज़ादी की लड़ाई के दौरान अंग्रेज़ों से माफ़ी मांग कर खुद को जेल से रिहा करवाया था।
My remark on Aditya Thackeray which is being spread with malice was out of lapse of judgement. I regret it. This, by no means, reflects the views of the channel or the network.
— Anjana Om Kashyap (@anjanaomkashyap) September 21, 2019
Anjana Om Kashyap: My remark on Aditya Thackeray which is being spread with malice was out of lapse of judgement. I regret it Mujhe maaf kar do?#AnjanaOmKashyap
She was trolling Thakrey. Now Savarkaring. pic.twitter.com/Fqgp5N2Kez— Unofficial Sususwamy (@swamv39) September 21, 2019
Excellent .. you must be honoured with “Lady Sawarkar” award for this “माफीनामा” … In fact you tendered apology more swiftly than Veer* Sawarkar.
Haan .. @RahulGandhi not requires your apology .. keep regretting to followers of Britishers.@AUThackeray@Pawankhera @bainjal— Naveen Shahi #Rahulian #RIP_RTI (@Naveen_Kr_Shahi) September 22, 2019
बहुत शौक था न आपको पूरी ईमानदारी व मेहनत से काम कर रहे डॉक्टर्स को बेइज्जत करने का आईसीयू में घुसकर
हम डॉक्टर्स थे इसीलिए सभ्यता से पेश आये थे अब नेताओं से सामना हुआ तो माफी मांगती घूम रही हो ??
— सिमरन सिंह (@Dr_SimranSingh) September 21, 2019
Savarkar ho gaya ye to??
— Nенr_wно™ (@Nehr_who) September 21, 2019