बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बाद अब अभिनेता अक्षय कुमार मुंबई मेट्रो की तारीफ कर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहें है।
दरअसल, बुधवार को शूटिंग खत्म करने के बाद अक्षय ने आम जनता के साथ मेट्रो की सवारी की और इस दौरान उन्होंने मेट्रो की तारीफ करते हुए कई बातें भी कही जिसके चलते अब वह सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर गुरुवार को लोगों ने अक्षय के इस बर्ताव की आलोचना की और इसे उनका पीआर स्टंट बताया। लोगों का कहना है कि अपनी इन बातों से अक्षय आरे फॉरेस्ट को काटे जाने को अपना समर्थन प्रदान कर रहे हैं।
My ride for today, the @MumMetro…travelled #LikeABoss from Ghatkopar to Versova beating the peak hours traffic ? pic.twitter.com/tOOcGdOXXl
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 18, 2019
अक्षय अपने द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में घाटकोपर से वर्सोवा तक मेट्रो की सवारी करते नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ढोंगी!!! अमेजन रेनफॉरेस्ट के जलने पर रो रहे थे और अब चालाकी से आरे जंगल को काटने को अपना समर्थन दे रहो हो।” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “चाचा आप तो कनाडा निकल जाओगे, जाने से पहले आरे फॉरेस्ट को क्यों बर्बाद कर रहे हो। आपके बच्चों को कनाडा में स्वच्छ हवा मिलेगी, लेकिन मुंबई के लोगों और बच्चों का क्या। इस तरह के प्रचार को बंद करो।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “आप अपना फ्री फ्री में गला फाड़ रही हो पेड़ बचाओ पेड़ बचाओ यहा ये कैनेडियन मुम्बई मेट्रो का प्रचार में लगा हुआ है..” एक अन्य यूजर ने लिखा, “फ़र्जी राष्ट्रवादी उर्फ़ कनाडियन मजदूर, देशभक्ति पर फिल्में बनाकर भक्तों को खूब उल्लू बनाकर तू अपनी जेब भर रहा है, आज तुझे अफसोस हो रहा होगा कि लोग पहचान नहीं रहें हैं।”
एक अन्य यूजर ने इसे अक्षय का पीआर स्टंट बताते हुए लिखा, “केवल एक ही दिन पीआर स्टंट क्यों? हर रोज मेट्रो में सफर करो। मुंबईवासियों ने मेट्रो का विरोध नहीं किया और न ही उन्हें मेट्रो की महत्ता के बारे में शिक्षा देने की आवश्यकता है, लेकिन कुछ लोगों को जंगलों की महत्ता पर शिक्षित किए जाने की जरूरत है। आरे फॉरेस्ट को बचाओ, यह मुंबई के लिए उतनी ही जरूरी है जितनी कि मेट्रो।”
Akku! Listen naah!
Why did you take the metro till now? You never got stuck in traffic kyaa? Do you have a helicopter from your place to film City?
Awww! https://t.co/vkfAAU7HCp
— harish iyer ?️? (@hiyer) September 19, 2019
Khud hi sponsor karte ho, khud hi ecstatic ho jaate ho
— rujuta (@ObliqueRays) September 18, 2019
Dramebaaz Canadian ????!
— DR.ANIL DESHMUKH (@dranildeshmukh) September 19, 2019
@ShraddhaKapoor आप अपना फ्री फ्री में गला फाड़ रही हो पेड़ बचाओ पेड़ बचाओ यहा ये कैनेडियन मुम्बई मेट्रो का प्रचार में लगा हुआ है..
— Patanjali Astronaut (@Mrbean1_) September 19, 2019
पाकिस्तान ही क्यूँ, सभी "विदेशी अभिनेताओं" को,भारत में काम करने को पाबंदी लगा दिया जाना चाहिए।????
— DR.ANIL DESHMUKH (@dranildeshmukh) September 19, 2019
मतलब #कैनेडियन_कुमार को ऊपर से आदेश आ गया कि चलो लग जाओ काम पे और लोगों को बताओ की कैसे #AareyForest खत्म करके मेट्रो चलने से लोगों का फ़ायदा होगा!
— Vin Kerosene (@DesiVinDiesel) September 19, 2019
बता दें कि, अभी हील ही में अमिताभ बच्चन ने मुंबई मेट्रो की तारीफ करते हुए ट्वीट कर लिखा था, ‘मेरे एक दोस्त को मेडिकल एमरजेंसी थी, उसने कार के बदले मेट्रो से जाने का फैसला लिया। वापस आया तो वो मेट्रो से काफी प्रभावित दिखा और कहा कि यातायात करने का यह एक तेज, सुविधाजनक और कुशल साधन है। प्रदूषण का समाधान, ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं, मैंने अपने बगीचे में लगाए हैं, क्या आपने ऐसा किया है?’
इसके जवाब में मुंबई मेट्रो ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से बिग बी को रिप्लाई करते हुए लिखा, “श्रीमान बच्चन हमें यह जानकर बेहद खुशी हुई की आपके मित्र ने जरूरत के समय मेट्रो पर विश्वास किया और मुंबई वासियों के साथ इस अनुभव को साझा करने के लिए आपका धन्यवाद। आपका दिन मंगलमय हो।”
We are really glad that your friend could rely on Metro in an urgent situation. And thank you so much for sharing this experience with Mumbaikars. #HaveANiceDay
— Mumbai Metro (@MumMetro) September 17, 2019
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ समय से मुंबईवासी आरे जंगल को काटे जाने के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां 2700 पेड़ों को काटकर मेट्रो कार शेड परियोजना को स्थापित करने की बात कही जा रही है। इस बात को लेकर यहां के निवासी काफी हद तक नाराज है और इसके लिए कई दिनों से सड़क पर प्रदर्शन भी कर रहे हैं।(इंपुट: आईएएनएस के साथ)