लॉ स्टूडेंट से रेप के आरोप में BJP नेता स्वामी चिन्मयानंद गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया

0

शाहजहांपुर के लॉ स्टूडेंट के साथ बलात्कार के आरोपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

स्वामी चिन्मयानंद
फाइल फोटो

बता दें कि, शुक्रवार सुबह (20 सितंबर) यूपी विशेष जांच दल (SIT) ने गिरफ्तार किया था। एसआईटी ने उन्हें उनके आश्रम से गिरफ्तार किया था।गिरफ्तारी के बाद 73 वर्षीय भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया था। उसके बाद चिन्मयानंद को कोर्ट में पेश किया गया और फिर कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेजा है।

उल्लेखनीय है कि, स्वामी चिन्मयानंद पर उनके ही कॉलेज में पढ़ने वाली कानून की एक छात्रा ने दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की दो सदस्यीय विशेष पीठ गठित करवा कर पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया था। स्वामी को गिरफ्तार करने वाली एसआईटी टीम का नेतृत्व यूपी पुलिस के महानिरीक्षक नवीन अरोरा कर रहे हैं।

पीड़ित छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके चिन्मयानंद पर रेप करने का आरोप लगाया था। इस मामले में पीड़िता ने दिल्ली के लोधी गार्डन थाने में केस भी दर्ज कराया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई थी। चिन्मयानंद के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर रेप पीड़िता ने आत्महत्या करने की धमकी दी थी। पीड़िता ने कहा था कि, ‘‘शायद सरकार चाहती है कि मैं आत्महत्या कर लूं, जिसके बाद ही विश्वास होगा कि मेरे साथ गलत हुआ।’’

बता दें कि, हाल ही में अचानक कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। वायरल वीडियो में एक अधेड़ उम्र का शख्स नग्न अवस्था में एक लड़की से तेल की मालिश करवाते हुए दिख रहा था। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स पूर्व भाजपा सांसद स्‍वामी चिन्‍मयानंद है।

Previous articleArnab Goswami loses cool amidst provocation as guest calls for freedom for Kashmiris under siege
Next articleBJP leader Swami Chinmayanand arrested in rape case, sent to jail for 14 days