भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित झारखंड में चोरी के शक में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार डाले गए 24 वर्षीय तबरेज अंसारी की हत्याकांड मामले के पुलिस ने फिर से सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि, इस महीने की शुरुआत में झारखंड पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का आरोप हटा दिया था। जिसकी लोगों की खूब निंदा की थी।
पुलिस ने नए मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को नई चार्जशीट बनाई है। जिसमें पुलिस ने तबरेज अंसारी की हत्या के आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 को जोड़ लिया गया है। बता दें कि, इससे पहले तबरेज की पत्नी ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। इसके साथ ही धमकी दी थी कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेंगी।
Here’s the statement! ???????? pic.twitter.com/aYLPhmGyS9
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) September 18, 2019
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, तबरेज अंसारी की पत्नी शाहिस्ता परवीन ने सोमवार को कहा था कि, “यदि हत्यारों पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) का आरोप नहीं लगाया गया और फांसी नहीं दी गई, तो मैं आत्महत्या कर लूंगी।” साइस्ता परवीन ने आगे कहा, “पूरी दुनिया जानती है कि मेरे पति की मृत्यु कैसे हुई लेकिन प्रशासन में कोई भी हमारे साथ खड़े होने के लिए तैयार नहीं है।”
Sahista Parveen, wife of Tabrez Ansari who was lynched in Jharkhand in June: If the murderers are not charged with section 302 (murder) & hanged, I will commit suicide. Whole world knows how my husband died but nobody in the administration is ready to stand with us. pic.twitter.com/zf8xRXSMgt
— ANI (@ANI) September 16, 2019
गौरतलब है कि, तबरेज अंसारी केस में झारखंड पुलिस ने 10 सितंबर को 11 आरोपियों के खिलाफ हत्या के आरोपों को हटा दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने तबरेज अंसारी की मौत की वजह ‘कार्डियक अरेस्ट’ को बताया है। पुलिस के मुताबिक, यह बात फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक यह कोई सुनियोजित मर्डर नहीं था।
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए सरायकेला-खरसावां के एसपी कार्तिक एस ने कहा था, ‘हमने इस मामले में आईपीसी की धारा 304 के तहत दो वजह से चार्जशीट दाखिल की थी। पहला तो अंसारी की मौत घटनास्थल पर नहीं हुई थी…और ग्रामीणों का अंसारी को मारने का कोई इरादा नहीं था। दूसरा, इसके साथ ही मेडिकल रिपोर्ट में हत्या के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई थी। अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि अंसारी की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई और इसके साथ ही सिर पर लगी चोट उतनी गहरी नहीं थी। चिकित्सा राय में कहा गया है कि मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट और सिर पर लगी चोट है।’
तबरेज अंसारी (22) की 17 जून को बाइक चोरी करने के संदेह में झारखंड के सरायकेला-खरसावांजिले के धतकीडीह गांव में भीड़ द्वारा बर्बरतापूर्वक पिटाई करने के कुछ दिनों बाद 22 जून को एक अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल और कुछ अन्य चीजें बरामद की गई हैं। यह मामला एक वीडियो के वायरल होने के बाद प्रकाश में आया। इस वीडियो में आरोपी, अंसारी को पीटते हुए दिख रहे थे।
वायरल वीडियो में ग्रामीण पेड़ से बंधे अंसारी को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे थे। साथ ही वीडियो में तबरेज से जबरन ‘जय श्री राम’ कहलवाने की कोशिश की जा रही है। तबरेज को एक पोल से बांधा गया और फिर उसे बुरी तरह से पीटा गया। इसके साथ ही जबरन उससे ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ के नारे लगवाए गए। उसके बेहोशी हालत में ही उसे पुलिस को सौंप दिया गया, पुलिस हिरासत में चार दिन बाद उसकी मौत हो गई थी।