बॉलिवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने एक डांस वीडियो के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है, यूजर्स उन्हें खूब खरी-खटी सुना रहे हैं। अपने इस डांस का वीडियो उन्होंने खुद इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
दरअसल, शिल्पा शेट्टी हाल ही में अपनी किसी फ्रेंड की पार्टी में शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने जमकर डांस और मस्ती की। अभिनेत्री ने दुबई का यह वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘प्लेट तोड़िए और उन्हें धोने से बचाइए।’ उन्होंने अपने इस पोस्ट में ग्रीक रेस्ट्रॉन्ग और अपने दोस्तों का टैग करते हुए लिखा कि उन्होंने इस पार्टी में खूब सारी मस्ती की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है, ‘सारी निगेटिविटी को प्लेट्स के साथ चूर करिए और डांस करिए… यह शानदार कॉन्सेप्ट है।’
वीडियो में शिल्पा डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में कुछ डांसर्स भी डांस करते दिख रहे हैं। जब डांसर अपना डांस कर रहे हैं, तो वहां बैठे लोग अपनी प्लेट उनके सामने फर्श पर इतनी जोर से फेंक रहे हैं कि प्लेट टूट रही हैं। फर्श पर कई प्लेटें भी टूटी हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में शिल्पा भी प्लेट तोड़ती हुई नजर आ रही हैं।
शिल्पा को इस तरह प्लेट तोड़ता देख कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘कृप्या ऐसा ना करें, इतना नुकसान कर रहे हो आप लोगों को अंदाज़ा भी नहीं है, दिन में आप योगा करती हो और रात में नाइट पार्टी में आप ऐसा करते हो, बहुत घटिया है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘शिल्पा शेट्टी का यह कितना गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है। बहुत ही निराश हूं। प्लेट तोड़ कर कौन सी नकारात्मकता जाएगी।’
एक अन्य यूजर ने कहा, ‘बहुत पैसे हैं ना, ऐसे तोड़ना आप लोगों के लिए कितना आसान है ना, मगर उससे पूछो जो इसे खरीद नहीं सकता।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘यह बेहद खराब है और हमने आपसे कभी ऐसी उम्मीद नहीं की थी शिल्पा।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘आप लोगों को शर्म आनी चाहिए।’
एक अन्य यूजर ने कहा, ‘जिनके पास पैसे हैं, उन्हें इसकी कद्र नहीं है और जिन्हें कद्र है, उनके पास है नहीं।’ बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स उनके इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।