INX मीडिया मामला: पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को ED मामले में राहत नहीं, अग्रिम जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

0

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को अग्रिम जमानत देने से गुरुवार को इंकार कर दिया।

पी चिदंबरम
फाइल फोटो

न्यायालय ने ईडी द्वारा दर्ज आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में अग्रिम जमानत नहीं देने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली चिदंबरम की याचिका भी खारिज की। न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना की पीठ ने कहा कि यह मामला अग्रिम जमानत देने के योग्य नहीं है।

न्यायालय ने कहा कि इस समय चिदंबरम को अग्रिम जमानत देने से जांच बाधित होगी। शीर्ष अदालत ने कहा कि जांच एजेंसी को मामले की छानबीन करने के लिए पर्याप्त स्वतंत्रता दी जानी चाहिए। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleदिल्ली: डीटीसी की चलती बस के अंदर चोरी के शक में लड़के की पिटाई, निर्वस्त्र कर बाहर फेंका
Next articleIn video message, DK Shivakumar says ‘Political Vendetta has become more stronger than the law in this country’