पंजाब के बटाला में पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग में 23 लोगों की मौत हो गई और कई लोग जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उधर, आग लगने की घटना की मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिए गए हैं। यह घटना करीब बुधवार की शाम को 4 बजे हुई।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये की सहायता राशि की घोषणा की। गंभीर रूप से घायल लोगों को अमृतसर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं, मामूली रूप से घायल लोगों के लिए 25,000 रुपये की सहायता राशि की घोषणा की।
Punjab Chief Minister has announced an ex-gratia grant of Rs. 2 lakhs for the kin of the deceased and Rs 50,000 for the seven severely injured, who were referred to Amritsar Medical College. He has also announced Rs. 25,000 for those with minor injuries. https://t.co/i2CpoTsH0b
— ANI (@ANI) September 4, 2019
Anguished by the incident at #gurdaspur
My condolences to the bereaved families!
Hoping for speedy recovery of the injured.#Gurdaspur #Batala #PunjabFire pic.twitter.com/AuNCLSaWfG— Amar chouhan (@amar_4inc) September 4, 2019
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जताया दुख
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिला कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की निगरानी में राहत और बचाव अभियान जारी है।
Deeply anguished to learn of the loss of lives due to the blast in the firecracker factory in Batala. Rescue operations are underway with the DC & SSP heading the relief efforts.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 4, 2019
भाजपा सांसद सनी देओल ने जताया दुख
गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और अभिनेता सनी देओल ने भी इस घटना पर दुख जताया। सनी देओल ने ट्वीट कर कहा, “बटाला में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से जान माल के नुकसान के बारे में जानकार बहुत दुःख हुआ, जिला उपायुक से बात की, जिला प्रशाशन राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल की टीम मौके पर कार्यरत है।”
बटाला में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से जान माल के नुकसान के बारे में जानकार बहुत दुःख हुआ, जिला उपायुक से बात की, जिला प्रशाशन राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल की टीम मौके पर कार्यरत है.
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) September 4, 2019