दिल्ली: सोनिया गांधी से मिलीं AAP की बागी विधायक अलका लांबा, बताया क्या हुई बातचीत

0

दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) से नाराज चल रहीं चांदनी चौकी से पार्टी विधायक अलका लांबा ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की, जिसके बाद से ये अटकलें तेज हो गई हैं वह जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं।

अलका लांबा

चांदनी चौक से विधायक अलका ने सोनिया से उनके आवास पर मुलाकात की, हालांकि उन्होंने अभी कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया। बता दें कि, हाल ही में अलका लांबा ने कहा था कि उन्होंने पार्टी (आप) छोड़ने का मन बना लिया है और दिल्ली विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ सकती हैं। अलका लांबा के इस बयान को आम आदमी पार्टी ने “पब्लिसिटी स्टंट” बताया था।

इस मुलाकात के बाद अलका लांबा ने एक ट्वीट कर कहा, “श्री मति सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष ही नहीं यूपीए की चेयरपर्सन भी हैं और सेकुलर विचारधारा की एक बहुत बड़ी नेता भी। देश के मौजूदा हालात पर उनसे लंबे समय से चर्चा बाकी थी। आज मौक़ा मिला तो हर मुद्दे पर खुल कर बात हुई। राजनीति में ये विमर्श का दौर चलता रहता है और चलते रहना चाहिए।”

अलका की सोनिया से इस मुलाकात के बाद ये अटकलें तेज हो गई हैं कि वह जल्द ही कांग्रेस का हिस्सा बन सकती हैं। बता दें कि अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस छोड़कर आप का दामन थामने वाली अलका लांबा पिछले कुछ वक्त से लगातार पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आवाज बुलंद करती रही हैं।

आम आदमी पार्टी से पिछले कई महीनों से नाराज चल रही अलका कई मौकों पर कांग्रेस और उसके शीर्ष नेताओं की तारीफ करती नजर आईं हैं। वह पहले भी एनएसयूआई और कांग्रेस में रह चुकी हैं।

Previous articleअर्थव्यवस्था में सुस्ती पर बोलीं प्रियंका गांधी, “बीजेपी सरकार को ये स्वीकार करना चाहिए कि अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक मंदी है”
Next articleRadhika Merchant steals limelight from Shloka Mehta as Nita Ambani pays attention to would-be daughter-in-law during Ganesh Chaturthi festival