पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर BJP ने ट्वीट की उनकी ये कविताएं

0

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर जाकर शुक्रवार(16 अगस्त) को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।

फाइल फोटो

स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पिछले साल 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और अमित शाह आज सुबह दिवंगत वाजपेयी के स्मारक स्थल ‘सदैव अटल’ गए और श्रृद्धा सुमन अर्पित किए और प्रार्थना सभा में शामिल हुए। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने भी वाजपेयी के स्मारक स्थल जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा के कई बड़े नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगातार जारी है।

इसी बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने महान नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष, असंख्य कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक और हमारे प्रेरणा स्रोत भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि।’’

पार्टी ने एक वीडियो के साथ अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘मां भारती को विश्व में गौरवान्वित करने वाले श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि।’’ भाजपा ने अपने दिग्गज नेता द्वारा लिखी गईं कुछ कविताएं भी पोस्ट कीं।

देखिए बीजेपी के ट्वीट

Previous articleBJP MP Roopa Ganguly’s ‘I’m not for sale’ tweet tagging PM Modi after son arrested for rash driving in Kolkata
Next articleपीएम मोदी की जनसंख्या नियंत्रण सहित इन तीन बातों की पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने की तारीफ