राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर कसा तंज, बोले- “प्रिय ‘मालिक जी’ बताएं, मैं कब आ सकता हूं?”

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर जाने की अपनी मांग बुधवार को फिर दोहरायी और राज्यपाल सत्य पाल मलिक से पूछा कि वह कब आ सकते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने जम्मू कश्मीर आने और लोगों से मिलने का मलिक का निमंत्रण बिना किसी शर्त के स्वीकार कर लिया है। उन्होंने अपने ट्वीट पर राज्यपाल मलिक के जवाब को ‘सतही’ बताया।

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने बुधवार (14 अगस्त) को ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रिय मलिक जी, मैंने अपने ट्वीट पर आपका सतही जवाब देखा। मैं जम्मू कश्मीर आने और लोगों से मिलने के आपके निमंत्रण को बिना किसी शर्त के स्वीकार करता हूं। मैं कब आ सकता हूं?’’

इससे पहले राहुल गांधी न मंगलवार को इससे पहले भी एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था: “प्रिय राज्यपाल (जम्मू एवं कश्मीर) मलिक, मैं तथा विपक्षी नेताओं का शिष्टमंडल जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख के दौरे के लिए आपके उदार निमंत्रण को स्वीकार करते हैं… हमें विमान की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन कृपया सुनिश्चित करें कि हमें घूमने तथा लोगों, मुख्यधारा के नेताओं और वहां तैनात फौजियों से मिलने की आजादी मिले…”

गौरतलब है कि, राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने राज्य का दौरा करने के लिए पूर्व शर्तें लगाने को लेकर मंगलवार को कांग्रेस नेता की आलोचना की और आरोप लगाया कि गांधी विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल लाने की मांग कर अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

कश्मीर में हिंसा की खबरों संबंधी गांधी के बयान पर मलिक ने सोमवार को कहा था कि वह राहुल गांधी के लिए एक विमान भेजेंगे ताकि वह घाटी का दौरा करें और जमीनी हकीकत जानें। राज्यपाल ने एक बयान में कहा कि गांधी ने यात्रा के लिए कई शर्तें रखी थीं जिनमें नजरबंद मुख्यधारा के नेताओं से मुलाकात भी शामिल है।

कांग्रेस ने राज्य का दौरा करने के प्रस्ताव पर ‘‘यू-टर्न लेने’’ के लिए राज्यपाल पर पलटवार किया और कहा कि उन्हें अपनी बात पर कायम रहना चाहिए। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleFaridabad Deputy Commissioner of Police (DCP) Vikram Kapoor shoots himself dead, names cops in suicide dead
Next articleगृह मंत्रालय ने माना, शुक्रवार को श्रीनगर के सौरा इलाके में हुई थी पत्थरबाजी