महिला पुलिस कांस्टेबल ने खतरनाक गैंगस्टर से की शादी, शर्मसार हुई यूपी पुलिस

0

किसी ने सच ही कहा है ‘प्यार अंधा होता है।’ वो किसी बंधन को नहीं मानता। न जात, न पात और न धर्म और इसको  सच कर दिखाया है एक महिला पुलिस कांस्टेबल और गैंगस्टर ने। देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल द्वारा गैंगस्टर से शादी करने का मामला सामने आया था, जो राज्य की पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है।

गैंगस्टर

इस घटना के बारे में पहली बार आपको सुनकर लगेगा कि यह किसी बॉलीवुड की फिल्म की कहानी जैसी है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। उत्तर प्रदेश पुलिस की कांस्टेबल पायल पहली बार ग्रेटर नोएडा के कोर्ट में गैंगस्टर राहुल थारसाना (30) से मिली थी, जहां राहुल के मामले की सुनवाई थी। राहुल पर व्यापारी मनमोहन गोयल की हत्या का आरोप था, जिसे 9 मई 2014 को गिरफ्तार किया गया था। उस पर दर्जन भर से अधिक लूट और हत्या के मामले दर्ज हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, कांस्टेबल पायल की तैनाती सुरजपुर कोर्ट में थी। यहीं वो पहली बार राहुल से मिली थी और उसे उससे प्यार हो गया। इसके बाद दोनों करीब आए, दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे थे, चाहे वह जेल के अंदर हो या जेल के बाहर। जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली, जिसकी तस्वीर राहुल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की है। हालांकि, इस जोड़े ने शादी के स्थान और समय के बारे में खुलासा नहीं किया है।

वहीं, दूसरी ओर पायल के वरिष्ठ अधिकारियों को शादी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। पायल गौतमबुद्ध नगर पुलिस स्टेशन में तैनात है। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी (ग्रामीण) रणवियज सिंह ने कहा, “फिलहाल, यह महिला कहां तैनात है हम इस बात की जांच कर रहे हैं। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।”

रिपोर्ट के अनुसार, राहुल अनिल दुजाना गिरोह का हिस्सा है और 2008 से आपराधिक गतिविधियों में शामिल है। महिला कॉन्स्टेबल पायल की गैंगस्टर राहुल ठसराना से शादी के मामले को लेकर राज्य पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।

Previous articleRahul Gandhi condemns Khattar for comments on Kashmiri girls, Haryana CM responds with video of speech
Next articleDon’t need certificate from filthy, sick-minded moron, says Swati Maliwal after BJP MP Vijay Goel calls her anti-national