ऋतिक रोशन के नाना और मशहूर फिल्म निर्माता जे ओम प्रकाश का निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस

0

अभिनेता ऋतिक रोशन के नाना और बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता ओम प्रकाश (J Om Prakash) का आज सुबह निधन हो गया। जे ओम प्रकाश 92 साल के थे और काफी समय से बीमार थे। उनके निधन की खबर बॉलीवुड एक्टर और मॉडल रह चुके दीपक पाराशर ने अपने ट्वीट के जरिए दी है।

ओम प्रकाश
फोटो: @iHrithik

दीपक पाराशर ने जे ओम प्रकाश के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने लिखा, “मेरे सबसे प्रिय अकंल श्री जे ओम प्रकाश का निधन लगभग एक घंटे पहले हो गया। भारतीय सिनेमा में उनका योगदान एक उपहार है जो वे हमारे लिए छोड़ गए हैं। कुछ महीने पहले जब मैं उसे देखने गया था, तब ये तस्वीर खींची! ओम शांति।”

फिल्म एक्जीबिटर अक्षय राठी ने ट्वीट कर लिखा, दिग्गज फिल्म मेकर जे ओम प्रकाश का आज सुबह निधन हो गया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। उनके परिवार को ये सहन करने की शक्ति दे। राकेश रोशन और ऋतिक रोशन को मेरी सांत्वना।

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपने नाना के काफी करीब थे। ऋतिक रोशन ने अपने नाना के 92वें जन्मदिन पर एक पार्टी भी आयोजित की थी, जिसकी कई फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इन फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया था कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने किताबों के लिए अपनी शादी की अंगूठी बेच दी थी और स्ट्रीट लैंप में पढ़ाई की थी।

जे ओम प्रकाश हिन्दी फ़िल्मों के जाने माने निर्देशक, प्रोड्यूसर थे। जे ओमप्रकाश की पहली फिल्म ‘आप की कसम थी’। जिसमें लीड रोल में राजेश खन्ना और एक्ट्रेस मुमताज थी। जे ओमप्रकाश ने कई पंजाबी फिल्में भी बनाई है जिसमें आसरा प्यारा दा को काफी वाह वाही मिली थी।

जे ओम प्रकाश ने आखिर क्यूं, आप की कसम, आई मिलन की बेला, आया सावन झूम के, आए दिन बहार के, भगवान दादा, अपनापन, अजीब दास्तां है ये, अग्नि, आदमी खिलौना है जैसी फिल्में बनाई हैं। इस दौरान उन्होंने आंधी, आए दिन बहार के, आया सावन झूम के सहित कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया।

Previous articleसुषमा स्वराज के निधन पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का भावुक ट्वीट, बोलीं- दीदी! आप वादा पूरा किए बिना चली गईं
Next articleनिधन से कुछ घंटे पहले सुषमा स्वराज का अंतिम ट्वीट, “मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने का इंतजार कर रही थी”