गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी को दिलाई PoK की याद, कहा- चिंता मत करो, इसे भी हम सुलझा लेंगे बेटा

0

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने भारत सरकार के जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को हटाए जाने के फैसले की आलोचना करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मध्यस्थता की अपील की है।

गौतम गंभीर

गौरतलब है कि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने सोमवार को जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले आर्टिकल 370 को खत्म करने फैसला करते हुए इसे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने का फैसला किया। जम्मू-कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान में काफी खलबली मची हुई है। भारत के इस कदम के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी।

शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर कहा, ‘कश्मीरियों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के आधार पर उनके अधिकार दिए जाने चाहिए। आजादी का अधिकार जो हम सभी को है। संयुक्त राष्ट्र की रचना क्यों की गई है और यह क्यों सो रहा है? कश्मीर में लगातार जो मानवता विरोधी अनुत्तेजित आक्रामता और अपराध हो रहे हैं। उस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। डॉनल्ड ट्रंप (अमेरिका के राष्ट्रपति) को इस मामले में जरूरी रूप से मध्यस्थ की भूमिका अदा करनी चाहिए।’

शाहिद अफरीदी के इस बयान पर पलटवार करते हुए गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, ‘दोस्तों शाहित अफरीदी बिल्कुल ठीक हैं। वहां पर अनुत्तेजित आक्रामकता है, वहां मानवता के खिलाफ अपराध हो रहे हैं। वह यह मामला सामने लाए, इसलिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए। बस वह इसमें एक बात लिखना भूल गए वह यह है कि यह सब ‘पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर)’ में हो रहा है। चिंता मत कीजिए, हम इसका भी हल निकालेंगे बेटे!!!’

Previous articleDisha Patani trolled for ‘killer lips’ and ‘make-up shop’ amidst reports of upsetting producers with tantrums
Next articleAbuse of executive power has grave implications for our national security, says Rahul Gandhi on abrogation of Article 370