ऑनलाइन आर्डर और फूड डिलीवरी करने वाली मशहूर कंपनी जोमैटो ने धार्मिक आधार पर नफरत फैलाने वाले एक शख्स को करारा जवाब दिया है, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल, मंगलवार रात को अमित शुक्ला नाम के जोमैटो के एक ग्राहक ने ट्वीट करके जानकारी दी कि उसने अपने खाने का ऑर्डर इसलिए कैंसिल कर दिया, क्योंकि उसका डिलीवरी ब्वॉय हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम था। इसी ट्वीट पर जोमैटो द्वारा ग्राहक को दिया शानदार जवाब इंटरनेट पर तारीफें बटोर रही है।

जोमैटो ने गैर-हिंदू डिलिवरी बॉय से खाना लेने से इनकार करने वाले अमित शुक्ला को शानदार जवाब देकर देशभर का दिल जीत लिया है। देशभर में जोमैटो के समर्थन में सोशल मीडिया पर तमाम लोग खड़े हैं। इस बीच एक अन्य ऑनलाइन फूड सर्विस वेबसाइट उबर ईट्स इंडिया ने भी जोमैटो का खुलकर समर्थन किया है। बड़ी खबर यह है कि जोमैटो को उसके प्रतिद्वंद्वी उबर ईट्स से सोशल मीडिया पर ट्वीट कर समर्थन मिला है। उबर इट्स इंडिया ने ट्वीट किया, जोमैटो हम आपके साथ खड़े हैं।
.@ZomatoIN, we stand by you. https://t.co/vzjF8RhYzi
— Uber Eats India (@UberEats_IND) July 31, 2019
दरअसल, मध्य प्रदेश के जबलपुर में अमित शुक्ला नाम के ग्राहक ने ने जोमैटो के डिलीवरी बॉय से सिर्फ इसलिए खाना नहीं लिया क्योंकि वह गैर-हिंदू था। ऑर्डर रद्द करने वाले अमित शुक्ला ने मंगलवार रात को लिखा, ”अभी जोमैटो पर एक ऑर्डर कैंसिल कर दिया। उन्होंने एक गैर हिंदू राइडर (डिलीवरी ब्वॉय) को खाने की डिलीवरी के लिए भेजा। इस पर उन्होंने राइडर बदलने से मना कर दिया और ऑर्डर कैंसिल करने और रिफंड के लिए मना कर दिया।”
https://twitter.com/NaMo_SARKAAR/status/1156217070247268352
इसके बाद एक अन्य ट्वीट में मध्य प्रदेश के जबलपुर में रहने वाले अमित शुक्ला की तरफ से कई स्क्रीनशॉट ट्विटर पर जारी किए गए और पूरे मामले को विस्तृत बताया गया। इसके बाद एक दूसरे ट्वीट में अमित शुक्ला ने जोमैटो के साथ हुए अपनी बातचीत के स्क्रीन शॉट भी शेयर किए। इसके साथ उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को अपने वकीलों के सामने उठाएंगे।
शुक्ला ने ऑर्डर कैंसिल का जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें उनके खाने का ऑर्डर फैयाज नाम के डिलिवरी बॉय ला रहे थे। उनकी जानकारी में दिया है कि वो जबलपुर के ही रहने वाले हैं, हिंदी और अंग्रेजी बोलना जानते हैं और हायर एजुकेशन की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं।
https://twitter.com/NaMo_SARKAAR/status/1156222223868260355
जोमैटो की तरफ से समाज में नफरत फैलाने वाले इस शख्स को करारा जवाब दिया गया है। पहले ये जवाब जोमैटो ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दिया और बाद में खुद जोमैटो के फाउंडर दीपेंद्र गोयल ने भी ट्वीट कर दिया है। शुक्ला को जवाब देते हुए जोमैटो ने लिखा, “खाने का कोई धर्म नहीं होता है। खाना खुद एक धर्म है।”
Food doesn’t have a religion. It is a religion. https://t.co/H8P5FlAw6y
— Zomato India (@ZomatoIN) July 31, 2019
जोमैटो की ओर से इस करारा जवाब के बाद कंपनी का फाउंजर दीपिंदर गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमें भारत के विचार पर गर्व है। और हमारे सम्मानित ग्राहकों और भागीदारों की विविधता। हमें अपने मूल्यों के रास्ते में आने वाले किसी भी व्यवसाय को खोने का अफसोस नहीं है।’ इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग जोमैटो की खूब तारीफ कर रहे हैं।
We are proud of the idea of India – and the diversity of our esteemed customers and partners. We aren’t sorry to lose any business that comes in the way of our values. ?? https://t.co/cgSIW2ow9B
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) July 31, 2019
जोमैटो और उसके फाउंडर की तरफ से जिस तरह इस मामले में जवाब दिया गया है, उससे कंपनी ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है। साथ ही लोगों ने पंडित अमित शुक्ल जिन्होंने इस ट्वीट के जरिए समाज में नफरत फैलाने की नाकाम कोशिश की उनको जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जाने लगा है और समाज में नफरत फैलाने वाला करार दिया गया।