उन्नाव रेप पीड़िता की गाड़ी से ट्रक की टक्कर और इस घटना में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत का मामला मंगलवार को लोकसभा में भी उठा और जोरदार हंगामा हुआ। सदन में कांग्रेस इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित से जवाब देने की मांग की है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की सिफारिश की गई है। बता दें कि रविवार को हुए इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी और रेप पीड़िता व उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
(Reuters Photo)पीड़िता और उसके वकील महेंद्र सिंह रविवार को दुर्घटना के बाद से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। ट्रक के मालिक देवेंद्र सिंह और चालक आशीष पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच खुलासा हुआ है कि दुर्घटना से करीब दो सप्ताह पहले रेप पीड़िता ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) रंजन गोगोई को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई थी। पीड़िता ने चीफ जस्टिस को लिखे अपने पत्र में बताई थी कि उसे लगातार केस वापस लेने की धमकी दी जा रही है और आप इस मामले में कार्रवाई करें।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रेप पीड़िता ने देश के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को यह पत्र 12 जुलाई 2019 को लिखी थी। पीड़िता ने मुख्य न्यायाधीश को यह पत्र उसे और उसके परिवार को धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया था। पीड़िता द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया था कि कुछ लोग मेरे घर आए और केस वापस लेने की धमकी दी। पत्र में कहा गया है कि धमकी देने वालों ने उससे कहा कि केस वापस नहीं लेने पर पूरे परिवार को फर्जी मामलों में जेल में डाल दिया जाएगा।
In a letter dated 12 July 2019, Unnao rape victim wrote to Chief Justice of India (Ranjan Gogoi) to "take action against those who are making threats".Letter states,"People came to my house & threatened to take back cases,otherwise whole family will be put in jail in fake cases". pic.twitter.com/wFwlth6dxD
— ANI UP (@ANINewsUP) July 30, 2019
BJP विधायक कुलदीप सेंगर पर हत्या का मुकदमा दर्ज
इस बीच रायबरेली में हुए हादसे में कथित बलात्कार पीड़िता की रिश्तेदार दो महिलाओं की मौत के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 नामजद तथा 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ सोमवार को हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। रायबरेली के गुरुबक्स गंज थाने में महेश सिंह की तहरीर पर सेंगर और उनके भाई मनोज सेंगर के साथ-साथ विनोद मिश्र, हरिपाल सिंह, नवीन सिंह, कोमल सिंह, अरुण सिंह, ज्ञानेन्द्र और रिंकू के खिलाफ नामजद तथा 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुकदमे के वादी महेश सिंह ने तहरीर में आरोप लगाया है कि जेल में बंद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर अपने साथियों के नंबर पर फोन मिला कर उसके घर पर जबरन बात किया करते थे और धमकी देते थे कि अगर जिंदा रहना है तो सारे मुकदमों में बयान बदल दो। आरोप है कि पुलिस से इस बारे में कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। धमकी देने वालों में कुलदीप सेंगर, उनका भाई मनोज सेंगर तथा आठ अन्य नामजद आरोपी और 15-20 दूसरे लोग कहा करते थे कि विधायक से सुलह कर लो नहीं तो तुम सभी लोगों को किसी ना किसी तरह से घूमते-फिरते मरवा दिया जाएगा।
साजिश का लगाया आरोप
तहरीर में महेश ने आरोप लगाया है कि उसे एक साजिश के तहत उन्नाव से रायबरेली जेल भेजा गया। इस बारे में उसने अधिकारियों से गुजारिश भी की थी कि उसे उन्नाव जेल में ही रखा जाए नहीं तो उसके परिवार के लोगों की उससे मुलाकात के लिए आते वक्त रास्ते में कहीं ना कहीं हत्या करवा दी जाएगी। तहरीर में कहा गया कि रायबरेली में हुई घटना को देख कर यह यकीन है कि टक्कर मारने वाले ट्रक के मालिक का संबंध विधायक सेंगर और उसके गुर्गों से है तथा हत्या करने की नीयत से ही घटना को अंजाम दिया गया। इन हत्याओं में सभी अभियुक्तों का हाथ है।
क्या है मामला?
दरअसल, भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की, उसकी चाची और मौसी अपने वकील के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने रिश्तेदार महेश सिंह से रविवार (28 जुलाई) को मुलाकात करने जा रही थी। इस दौरान रास्ते में रायबरेली के गुरुबख्श गंज क्षेत्र में उनकी कार और एक ट्रक के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में टक्कर हो गई थी। इस हादसे में लड़की की मौसी ने स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ दिया था। वहीं, हादसे में घायल कार सवार चाची को को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।
इस घटना में घायल वकील की हालत बेहद नाजुक है और वह ट्रामा सेंटर में वेंटिलेटर पर हैं। वहीं, विधायक सेंगर पर आरोप लगाने वाली लड़की भी गंभीर रूप से घायल हुई है। इस लड़की ने वर्ष 2017 में उन्नाव से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था। इस मामले में सेंगर को गिरफ्तार किया गया था। मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है। फिलहाल इस वक्त सेंगर जेल में हैं।