एक भारतीय परिवार का शर्मसार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, घुमने के लिए इंडोनेशिया के बाली गया ये भारतीय परिवार एक होटल से सामान चुराते हुए सरेआम पकड़ा गया है। तकरीबन ढाई मिनट के इस वीडियो में बाली के होटल का एक कर्मचारी दिख रहा है जो इस भारतीय परिवार के बैग को चेक करते हुए सामान बाहर निकाल रहा है।
दो मिनट 20 सेकंड का यह वीडियो इंडोनेशिया के बाली का बताया जा रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि होटल का एक कर्मचारी रिजॉर्ट के बाहर भारतीय परिवार के बैग्स की तलाशी ले रहा है। पहले तो भारतीय परिवार ने होटल कर्मचारी के साथ बहस की, लेकिन बावजूद इसके होटल कर्मचारी उनके सामान की तलाशी लेता रहा। धीरे-धीरे उसने वह सब चीजें बाहर निकालीं, जो भारतीय परिवार ने होटल के कमरे से चुराई थीं।
वीडियो की बहस देखकर पता लगता है कि पहले इस परिवार ने अपनी गलती नहीं मानी थी, जिसके बाद होटल कर्मचारी ने जबरदस्ती तलाशी ली। एक-एक सूटकेस खोलकर चोरी का सारा सामान जैसे तौलिये, सजावट का सामान और इलेक्ट्रॉनिक सामान निकाले। इसी दौरान होटल के सुरक्षाकर्मी भी आ जाता है, वो भी सामान की तलाशी लेता है। इस दौरान चोरी करने वाले चोरी के आरोप में पकड़ा गया भारतीय परिवार हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा।
Indian tourists caught with items picked from hotel room – this is how our #tourists defame the country when they go to another country! #Shame #travel pic.twitter.com/PGA2DQf1er
— Ananth Rupanagudi (@rananth) July 27, 2019
वीडियो में महिला एक शख्स से कहती है कि हम माफी चाहते हैं। यह एक पारिवारिक टूर है। हम आपको भुगतान कर देंगे। हमें जाने दीजिए, क्योंकि हमें फ्लाइट पकड़नी है। वीडियो में अन्य सुरक्षाकर्मी भी परिवार के सामान की तलाशी लेते नजर आए। एक शख्स यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि मैं भुगतान कर दूंगा, लेकिन होटल कर्मचारी ने पैसे लेने से इनकार कर दिया।
ये शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों के जमकर प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। लोग इस भारतीय परिवार को भला बुरा कहते हुए देश का नाम खराब करने का जिम्मेदार बता रहे हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि आप भारत का पासपोर्ट रखते हैं तो आप देश के अंबेसडर हैं और इसी हिसाब से व्यवहार करना चाहिए।
एक यूजर ने लिखा है कि यह सभी भारतीयों के लिए बेहद शर्मनाक और दुखद है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, बेहद निंदनीय। जो भी लोग इस परिवार को जानते हैं, उन्हें वीडियो व्हाट्सएप्प पर शेयर करना चाहिए ताकि वापस भारत जाकर यह परिवार किसी को मुंह न दिखा पाए।
Video of Indian family 'caught stealing' accessories from Indonesian hotel goes viral. Full story link here: http://www.jantakareporter.com/entertainment/video-of-indian-family-caught-stealing-hotel-accessories-from-indonesian-hotel-goes-viral/260256/
Posted by Rifat Jawaid on Saturday, July 27, 2019