मुस्लिमों, दलितों और दूसरे अल्पसंख्यकों के खिलाफ देश में लगातार बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता जताते हुए अलग-अलग क्षेत्रों की 49 जानी-मानी हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था। इस लेटर को इन हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया था। इन हस्तियों में बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी शामिल थे। हालांकि, इस लेटर को शेयर करने के बाद एक ट्विटर यूजर ने अनुराग कश्यप को जान से मारने की धमकी दे दी।

ख़बरों के मुताबिक, ट्विटर यूजर ने लिखा कि उसने हाल में अपनी रायफल और शॉटगन की सफाई की है और वह अनुराग से आमने-सामने मिलने का इंतजार कर रहा है। ऐसा ट्वीट देखकर अनुराग ने इस ट्वीट को सीधे मुंबई पुलिस को फॉरवर्ड कर दिया और मुंबई पुलिस ने भी इस पर संज्ञान लेते हुए तुरंत जवाब दिया।
मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘साइबर पुलिस स्टेशन को इस अकाउंट की डीटेल्स भेजी जा चुकी हैं। आपसे निवेदन है कि आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसके खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराएं ताकि इस मामले पर कानूनी कार्रवाई शुरू की जा सके।’ इसके बाद अनुराग कश्यप ने मुंबई पुलिस को धन्यवाद भी दिया।
The cyber police station has been sent the account details. Request you to file a police complaint at the your nearest police station for legal action to be initiated.
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) July 25, 2019
मुंबई पुलिस को धन्यवाद देते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा, ‘मैं मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र साइबर सेल और बृजेश सिंह को एफआईआर फाइल करने में मदद करने के लिए धन्यवाद देता हूं। इस अद्भुत समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। प्रक्रिया शुरू करने के लिए धन्यवाद। देवेंद्र फडणवीस और नरेंद्र मोदी सर को धन्यवाद।”
Anyways I want to thank @MumbaiPolice @MahaCyber1 @Brijeshbsingh for helping me with filing the FIR . Thank you so much for the amazing support and starting the process .Thank you @Dev_Fadnavis and thank you @narendramodi Sir. As a father I am more secure now .
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 26, 2019
बता दें कि, लिंचिंग से चिंतिंत कलाकारों समेत कई बड़ी हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाने के लिए कहा है। देशभर की 49 बड़ी हस्तियों (जिसमें अनुराग कश्यप, अपर्णा सेन, श्याम बेनेगल, मणिरत्नम और कोंकणा सेन शर्मा जैसे लोग शामिल हैं) ने पीएम मोदी के नाम यह चिट्ठी लिखी है। विभिन्न पृष्ठभूमि की 49 हस्तियों ने इस मुद्दे को हल करने के लिए एक साथ 23 जुलाई को प्रधानमंत्री को लिखे पत्र के जरिए यह मुद्दा उठाया।
पत्र पर श्याम बेनेगल, रिद्धि सेन, रामचंद्र गुहा, बिनायक सेन, सौमित्र चटर्जी, रेवती, शुभा मुद्गल, अनुपम रॉय शामिल आदि के साक्षात्कार किए गए हैं। पत्र में शुरुआत में लिखा गया है, प्रिय प्रधानमंत्री, हम शांतिप्रिय और गर्वित भारतीयों के तौर पर अपने प्रिय देश में हाल के दिनों में घटित होने वाली कई दुखद घटनाओं के बारे में काफी चिंतित हैं। बता दें कि इससे पहले भी कई बार अनुराग कश्यप मोदी सरकार पर हमला बोल चुके हैं।