…तो क्या सीएम केजरीवाल के घर के बाहर धरना देगी AAP विधायक अलका लांबा, जानिए क्या है मामला?

0

दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) से नाराज चल रहीं चांदनी चौकी से पार्टी विधायक अलका लांबा ने एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर ट्वीटर के जरिए हमला बोला है। साथ ही उन्होंने पार्टी प्रमुख को चेतावनी देते हुए कहा कि, वह सीएम केजरीवाल के घर के बाहर उन्ही के स्टाइल में अपनी विधानसभा की जनता के लिए धरना देगी।

अलका लांबा
फाइल फोटो: अलका लांबा

दरअसल, अलका लांबा ने बुधवार को आरोप लगाया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब बदले की भावना से काम कर रहे हैं, जिसका खमियाजा चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र की जनता को उठाना पड़ रहा है। लांबा ने ट्वीट कर लिखा था, “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब बदले की भावना से काम कर रहे हैं, जिसका खमियाजा चांदनीचौक विधानसभा क्षेत्र की जनता को उठाना पड़ रहा है, मेरे द्वारा इलाके में लगवाए जा रहे CCTVs के काम को रुकवाकर AAP* यह कैसी राजनीति करने का उदाहरण पेश करना चाहती है?”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था, “मैं अपनी जनता को आप* की द्वेष की राजनीति का शिकार नही होने दूँगी,अपनी जनता के हक़ और सुरक्षा के लिये सरकार के दरवाजे पर भी जाकर लड़ना पड़ेगा तो मैं लड़ूंगी, जनता को जवाब तो देना ही होगा कि क्यों आप के द्वारा CCTVs लगाने का काम रुकवाया गया है? आप में और दूसरों में कोई अंतर नही रहा।”

बता दें कि, अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन को भी टैग किया था।

वहीं इसके बाद अपनी ही एक ख़बर पर ट्वीट करते हुए अलका लांबा ने गुरुवार को लिखा कि, “14 जुलाई को पहला CCTV कैमरा मेरी विधानसभा चांदनीचौक में लगा, उसके बाद आज तक दूसरा कैमरा नही लग पाया, अगर जल्द दुबारा काम नही शुरू करवाया गया तो मैं CM केजरीवाल जी के घर के बाहर उन्ही के स्टाइल में अपनी जनता के लिये धरना दूँगी।”

हालांकि, अलका लांबा के इस ट्वीट पर अब तक पार्टी ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है जब अल्का लांबा ने सीधा सीएम केजरीवाल के खिलाफ कुछ कहा हो, इससे पहले भी लोकसभा चुनावों के दौरान उन्होंने पार्टी पर खुद को दरकिनार करने का अरोप लगाया था। लांबा पिछले काफी समय से पार्टी से कथित तौर पर नाराज चल रही हैं।

अभी हाल ही में अलका लांबा ने दावा किया कि उन्हें पार्टी विधायकों के व्हाट्सऐप ग्रुप से एक बार फिर हटा दिया गया है। इस व्हाट्सऐप ग्रुप में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं। वॉट्सऐप ग्रुप से निकाले जाने के बाद से अलका लांबा ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि 2020 में उनका सफर पार्टी के साथ खत्म हो जाएगा

Previous articleकर्नाटक: राज्यपाल से मुलाकात कर BJP नेता बीएस येदियुरप्पा ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, आज शाम 6 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
Next articleमुश्किल में फंस सकते हैं नितिन गडकरी, बॉम्बे हाईकोर्ट ने केंद्रीय मंत्री और चुनाव आयोग को भेजा नोटिस, ये है पूरा मामला