बिहार के सुपौल जिले के किशनपुर थाना अंतर्गत फुलवरिया गांव में रविवार शाम एक युवती की गोली मारकर हत्या करने वाले युवक को गुस्साई भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Image for representationसमाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, किशनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने बताया कि मृतका का नाम लवली कुमारी और मृतक युवक का नाम अस्मित कुमार यादव था, जो किशनपुर थाना अंतर्गत मर्राही टेंगराहा गांव का रहने वाला था।
उन्होंने बताया, ‘‘रविवार शाम लवली कुमारी के घर पहुंचकर अस्मित ने उसपर गोली चला दी। गंभीर युवती को इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।’’
बहरहाल युवती को गोली मारने की खबर फैलते ही वहां मौजूद ग्रामीणों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला। घटना की जानकारी मिलते ही किशनपुर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक बासुदेव राय ने घटनास्थल पहुंचकर युवती के परिजन से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच जारी है और पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।