मुंबई के बांद्रा में स्थित एमटीएनएल बिल्डिंग में सोमवार को भीषण आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 14 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि इमारत की तीसरी-चौथी मंजिल पर आग लगी है। बिल्डिंग में कई लोगों की फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
इमारत के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई है। पूरी इमारत में धुंआं भरा हुआ है। इमारत की खिड़की से क्रेन की मदद से लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इमारत में फंसे लोग बिल्डिंग की 8वीं और 9वीं मंजिल की सीढ़ियों के पास खड़े हैं। क्रेन की मदद से कई लोगों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है, जबकि बाकी लोग अभी भी अंदर ही फंसे हैं। फिलहाल शॉर्ट सर्किट की वजह आग लगने की बात सामने आ रही है।
Fire ? at Bandra West MTNL office. Around 100 people trapped inside the building #mumbai #fire pic.twitter.com/GmYZgYBOva
— Vivek Kulkarni (@Vivekjkulkarni) July 22, 2019
#Mumbaifire #mtnl #Building pic.twitter.com/O8z4ANJkeT
— Dinkar Rawat ⚔️ राजपूत (@dinkarsr11) July 22, 2019
#WATCH Mumbai: A level 4 fire has broken out in MTNL Building in Bandra, 14 fire tenders are present at the spot. Fire fighting operations are underway. Approximately 100 people are reportedly trapped on the terrace of the building. More details awaited. pic.twitter.com/CVCAP8Tjj2
— ANI (@ANI) July 22, 2019