कश्मीर के अनंतनाग में पीडीपी नेता के PSO की गोली मारकर हत्या

0

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहारा इलाके में शुक्रवार को राज्य की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के चचेरे भाई और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता सज्जाद मुफ्ती के एक निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

प्रतिकात्मक फोटो

इस घटना को महबूबा मुफ्ती के गृह क्षेत्र बिजबेहड़ा की एक मस्जिद के बाहर अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि महबूबा मुफ्ती के भाई सज्जाद बिजबेहड़ा की मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे और इसी दौरान आतंकियों ने उसके पीएसओ को गोली मार दी। घटना में हताहत कॉन्स्टेबल की पहचान फारूक अहमद के रूप में हुई है।

घटना के बाद गंभीर रूप से घायल फारूक को तत्काल बिजबेहड़ा के सब डिविजन अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने यहां हमलावरों की तलाश में बड़ा सर्च ऑपरेशन भी चलाया।

Previous articleDisha Patani reveals why she refuses to be pigeon-holed
Next articleTrailer of Akshay Kumar’s Mission Mangal causes hilarious meme fest on Twitter, Mumbai Police too joins in