अलीगढ़: गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल, मदरसा परिसर में बनाए जाएंगे मंदिर और मस्जिद

0

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी द्वारा संचालित मदरसे के प्रशासन ने हिंदुस्तान की गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूत करने के लिए अपने परिसर में अगल-बगल मंदिर और मस्जिद स्थापित करने का फैसला किया है। अल नूर चैरिटेबल सोसायटी द्वारा संचालित इस मदरसे में पढ़ने वाले मुस्लिम और हिंदू छात्रों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है।

Photo: Bhaskar.com

सोसायटी की सचिव और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने रविवार को समाचार एजेंसी पीटीआई/भाषा को बताया कि उनके ‘चाचा नेहरू’ मदरसे में करीब 4000 मुस्लिम और लगभग 1000 हिंदू छात्र पढ़ते हैं। मदरसे के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को नमाज पढ़ने या पूजा करने के लिए बाहर जाने की दुश्वारियां उठानी पड़ती हैं। इस वजह से मदरसा प्रबंधन ने यह फैसला किया है कि अपने परिसर के अंदर ही मंदिर और मस्जिद का आसपास निर्माण कराया जाएगा।

मदरसे में मंदिर निर्माण को लेकर कुछ कट्टरपंथी आपत्ति जता रहे हैं। इस पर सलमा ने कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या कह रहा है। उन्होंने बताया कि दो महीने में मदरसे में मंदिर और मस्जिद दोनों बनकर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज जब मॉब लिंचिंग के जरिए नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है ऐसे में चाचा नेहरू मदरसा भाईचारे की मिसाल माना जा सकता है और मदरसा प्रशासन परिसर में मंदिर और मस्जिद का निर्माण कराकर आपसी मोहब्बत के इस बंधन को और मजबूत करना चाहता है।

उन्होंने कहा कि भीड़ के लिए मौत की सजा एक अच्छा अपराध है, लेकिन इस तरह के अपराध समाज पर एक धब्बा हैं। मदरसा चलाते समय हमें इसके हर पहलू पर गौर करना चाहिए। गौरतलब है कि सलमा अंसारी ने अलीगढ़ के भबोला में करीब दो दशक पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बिल्कुल नजदीक चाचा नेहरू मदरसे की स्थापना की थी। उस वक्त हामिद अंसारी विश्वविद्यालय के कुलपति थे।

Previous articleCrisis in Punjab Congress after Navjot Singh Sidhu resigns from cabinet, sends resignation to Rahul Gandhi
Next articleभारत की स्टार धावक हीमा दास ने दो सप्ताह के भीतर जीता तीसरा स्वर्ण, मोहम्मद अनस ने भी 400 मीटर में जीता सोना