जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 35 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। जख्मी लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई, बचाव कार्य जारी है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बस केशवान से किश्तवाड़ की ओर आ रही थी, तभी ड्राइवर ने बस पर काबू खो दिया और वह गहरी खाई में जा गिरी। घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मदद से घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। ख़बर लिखे जाने तक मारे गए लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बस ओवरलोडेड थी। बताया जा रहा है कि बस में करीब 60 लोग सवार थे। हादसा सोमवार सुबह करीब 7.50 बजे हुआ। किश्तवाड़ जम्मू से करीब 230 किलोमीटर दूर है।
ANI के मुताबिक, किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर अंग्रेज सिंह राणा ने कहा कि, “केशवां से किश्तवाड़ आ रही एक मेटाडोर गाड़ी आज खाई में गिर गई। इस घटना में 33 लोगों की मौत हो गई और 22 घायल हैं।” राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं।
#UPDATE Deputy Commissioner of Kishtwar, Angrez Singh Rana: 33 dead and 22 injured after a matador vehicle coming from Keshwan to Kishtwar fell into a gorge, today. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/fki3XzNQhU
— ANI (@ANI) July 1, 2019
वहीं हिमाचल प्रदेश में भी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शिमला के लोअर खलीनी इलाके में आज सुबह एक स्कूल बस खाई में पलट गई। जिसमें तीन छात्रों और बस ड्राइवर की मौत हो गई। कई अन्य छात्र जख्मी हो गए।
#UPDATE 3 people – 2 students and the bus driver – died in the incident where a school bus rolled down a hill in Lower Khalini area of Shimla this morning. #HimachalPradesh https://t.co/5nFB9Nw7Tt
— ANI (@ANI) July 1, 2019