दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की नेता व चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा पार्टी के उन नेताओं में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। उनके फॉलोअर्स की लिस्ट में हर उम्र के लोग मौजूद हैं। अलका लांबा हमेशा अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी तस्वीरें व अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती है।
इसी बीच, विधायक अलका लांबा ने रविवार (23 जून) को अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दिख रहा है कि वो मेट्रो स्टेशन पर है। तस्वीर शेयर करते हुए अलका ने लिखा, ‘रविवार की सुबह… अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से मिलने जा रही हूं। एक दिन जब मैं छुट्टी के कारण अपने निर्वाचन क्षेत्र के अधिकतम लोगों से मिल सकता हूं।’
अलका की इस तस्वीर एक ट्विटर यूजर ने शर्मनाक कमेंट किया, जिसकी लोग जमकर अलोचना कर रहे हैं। इतना ही नहीं यूजर्स को अलका लांबा ने खुद करारा जवाब भी दिया। दरअसल, यूजर ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- “मोबाईल के नीचे कंडोम रखकर sunday के दिन जमा मस्जिद क्यू जा रही हो”
इसके बाद इस यूजर को करारा जवाब देते हुए अलका ने लिखा, “दो कौड़ी के ज़ाहिल घटिया नाली के कीड़े लगता है तेरे बाप ने तुझे महिलाओं से बात करने की तमीज़ नही सिखाई… चल हट ######### समझ से परे है कि इन भक्तों को मुस्लिम्स से इतनी नफ़रत क्यों है…।” हालांकि, बाद में यूजर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
दो कौड़ी के ज़ाहिल घटिया नाली के कीड़े लगता है तेरे बाप ने तुझे महिलाओं से बात करने की तमीज़ नही सिखाई … चल हट #########
समझ से परे है कि इन भक्तों को मुस्लिम्स से इतनी नफ़रत क्यों है …. https://t.co/JETSRPPrrf
— Alka Lamba (@LambaAlka) June 23, 2019