जम्मू-कश्मीर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अधिकारी के हाथ में एक चार साल छोटा सा बच्चा नजर आ रहा है। यह बच्चा इसी हफ्ते की शुरुआत में जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में शहीद इंस्पेक्टर अरशद खान का है। वायरल तस्वीरों में पुलिस अधिकारी शहीद पुलिस निरीक्षक अरशद खान के बेटे को लेते हुए रो रहे हैं।
वायरल तस्वीर सोमवार को श्रीनगर स्थित जिला पुलिस लाइन्स पुलिस निरीक्षक अरशद खान के श्रद्धांजलि समारोह की है जिसमें श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हसीब मुगल शहीद अरशद के चार वर्षीय बेटे उहबान को गोद में लिए हुए रो रहे हैं। शहीद इंस्पेक्टर अरशद खान ने रविवार को राजधानी दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली और ‘फादर्स डे’ के मौके पर ही उनके दो छोटे बच्चों उहबान और दामिन के सिर से पिता का साया उठ गया।
खान का शव सोमवार को पुलिस लाइन लाया गया। उनका चार साल का बेटा उहबान अभी इतना छोटा है कि वह यह भी नहीं समझ सकता कि उसपर कितनी बड़ी विपदा आ गई है। पिता को दी जा रही अंतिम विदाई के दौरान वह अपने मामा का हाथ पकड़े हुए खड़ा था और पुलिस बैंड ‘वतन की राह में वतन के नौजवां शहीद हो’ बजा रहे थे। यह 1948 की ‘शहीद’ फिल्म का गीत है।
The son of Martyr #ArshadKhan in the lap of SSP Srinagar Dr.M.Haseeb Mughal JKPS during the wreath laying ceremony at District Police Lines Srinagar. pic.twitter.com/EqGApa82Rh
— J&K Police (@JmuKmrPolice) June 17, 2019
‘फादर्स डे’ पर ही उठ गया पिता का साया
शहीद अरशद के चार वर्षीय बेटे उहबान का 18 महीने का छोटा भाई दामिन घर पर है। उहबान को इतनी छोटी उम्र में ही बड़े बेटे का फर्ज निभाना है। उसे एक पुलिस अधिकारी उसके पिता के ताबूत के करीब ले जाते हैं, जहां वह पुष्पांजलि अर्पित करता है। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी श्रीनिवास, पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) स्वयं प्रकाश पाणि ने शहीद को कंधा दिया।
खान के घर में उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए सैंकड़ों लोग जमा हुए थे। दामिन इस दौरान शोक मना रहे लोगों की आंखों में देखता और चिर-परिचित चेहरा देखकर मुस्कुराने लगता है। पिछले सप्ताह बुधवार को आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे। हमले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने सीआरपीएफ के गश्ती दल को निशाना बनाया था।
अनंतनाग के सदर पुलिस थाने के प्रभारी खान मुठभेड़ शुरू होते ही मौके पर पहुंचे थे। अधिकारियों ने बताया कि वह जैसे ही अपनी सर्विस राइफल के साथ बुलेट प्रूफ वाहन से बाहर आए, आतंकवादियों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।उन्होंने बताया कि घायल होने के बाद भी वह आतंकवादी पर गोली बरसाते रहे। हमले के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी तत्परता एवं निडर प्रतिक्रिया की प्रशंसा की थी।
देखें, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
Heartwrenching pictures from the wreath laying ceremony of our braveheart Anantnag SHO Arshad Khan who was martyred in a recent terror attack. SSP Srinagar Dr. Haseeb Mughal and my friend @DrSuneem with the son of martyr Arshad Khan. We salute your sacrifice brother! ?? pic.twitter.com/XCQx8Lqy9m
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 17, 2019
Too many to count. Too heartbreaking and important not to count https://t.co/J2XI7TGOvf
— barkha dutt (@BDUTT) June 17, 2019
May God give strength and courage to the family of Martyr #ArshadKhan. The country will always be grateful for his ultimate sacrifice. https://t.co/EXLPErv3gr
— Gaurav Gogoi (@GauravGogoiAsm) June 18, 2019
This heart wrenching pic of SSP Srinagar Haseeb Mughal's efforts to control his grief with Martyr Insp Arshad Khan's son in his arms during wreath laying ceremony speaks volumes about the sacrifices made by J&K Police in fight against terrorism @JmuKmrPolice @IPS_Association https://t.co/rFc6XqEhrL
— Rajendra Kumar (@Rajk102Kumar) June 17, 2019
The son of martyr Arshad Khan is in the lap of ssp. He has lost his father and his wife lost her husband and we lost our brave soldier Such a heartbreaking pic ? we know the unbearable pain of losing father God bless uh kid salute to the brave heart #Ripheroarshadkhan??♥️ pic.twitter.com/OTGRVbI0UG
— Zakir khan?? (@iamzrk786) June 18, 2019
Such a heartbreaking picture. Can barely hold back tears.
The son of Martyr Arshad Khan in the lap of SSP Srinagar Dr.M.Haseeb Mughal JKPS during the wreath laying ceremony for his father at District Police Lines Srinagar.
Rest in Peace, Braveheart. pic.twitter.com/Z5ZopbYjsH
— Sanobar (@SanobarFatma) June 17, 2019
The son of martyr Arshad Khan is lap of ssp. He has lost his father and his wife lost her husband and his family lost her and we lost our brave soldier ? salute to the brave heart #Riphero #arshadkhan?? pic.twitter.com/tIbIDmtOLT
— Zakir khan?? (@iamzrk786) June 18, 2019
अपनी पेशेवर प्रतिभा के लिए प्रसिद्ध खान की लोकप्रियता इस बात से समझी जा सकती है कि उनकी तैनाती वाले इलाके के करीब 70 स्थानीय निवासी उनकी सेहत के बारे में जानने के लिए वहां इकठ्ठा हुए थे। खान के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे, माता-पिता और छोटा भाई हैं। वह श्रीनगर के रहने वाले थे और राज्य पुलिस में 2002 में भर्ती हुए थे। सोशल मीडिया पर भावुक तस्वीर जंगल में आग की तरह फैल गई है। (इनपुट- आईएएनएस/भाषा के साथ)