अमित शाह के ट्वीट पर पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने जताई आपत्ति, बोले- स्ट्राइक और मैच की तुलना ना करें

0

पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने सोमवार (17 जून) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और भारत के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा विश्व कप में भारत से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की हार की तुलना हवाई हमले से करने पर आपत्ति जताई है।

अमित शाह

दरअसल, 16 जून को हुए इंडिया पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच में भारत की जीत के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया था कि, ‘टीम इंडिया द्वारा पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक और इस बार भी नतीजे एक जैसे रहे।’ शाह 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी प्रशिक्षण शिविर पर भारत की कार्रवाई का हवाला दे रहे थे। शाह ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘समूची टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा है और इस शानदार जीत का जश्न मना रहा है।’

अमित शाह के इस ट्वीट पर सेना की मीडिया इकाई अंतर सेवा जन संपर्क (ISPR) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने अपने निजी अकाउंट से जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘प्रिय अमित शाह, हां आपकी टीम जीत गई। अच्छा खेली थी।’ गफूर ने कहा कि स्ट्राइक और मैच, अलग-अलग तरह की दो चीजों की तुलना नहीं की जा सकती।

उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘संदेह हो तो हमारे नौशेरा के जवाबी हमले और 27 फरवरी के उल्लंघन पर दो भारतीय विमानों को गिराकर भारतीय वायु सेना को दिए जवाब के अंजाम को देख लें।’

इसी के बाद आसिफ गफूर ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘और नतीजा बिलकुल समान? आईएएफ स्‍ट्राइक फेल, दो आईएएफ जेट गिराए गए, एक पायलट गिरफ्तार, एमआई 17 भ्रातघातक, चार व्यापक दिन प्रकाश सफल पीएएफ नौशेरा काउंटर हवाई हमले, एलओसी के साथ बड़े पैमाने पर हताहत और भारतीय चौकियों और तोपखाने की चौकियों को नुकसान … डॉक्टर कृपया …’

बता दें कि, भारत ने क्रिकेट विश्व कप के लीग मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह धोकर अपना अजेय अभियान जारी रखा। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए जहां भारतीय टीम की तारीफ हो रही है वहीं पाकिस्तानी टीम अपने ही लोगों के निशाने पर आ गई है।

Previous article108 बच्चों की मौत के बाद मुजफ्फरपुर पहुंचे CM नीतीश कुमार का जबर्दस्त विरोध, अस्पताल के बाहर नाराज लोगों ने लगाए ‘वापस जाओ’ के नारे
Next articleबिहार में 100 से अधिक बच्चों की मौत पर आजतक की एंकर ने पूछा- ‘पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कहां हैं?’, RJD ने दिया जवाब