देश की राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में रविवार शाम को एक सिख टेम्पो चालक के साथ सड़क पर मारपीट के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को गैर पेशेवर आचरण के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। घटना से जुड़े एक वीडियो में ग्रामीण सेवा का टेम्पो चालक अपने वाहन के पुलिस वाहन से टकराने के बाद पुलिसकर्मियों पर तलवार लहराते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरे वीडियो में पुलिसकर्मी चालक को पीटते हुए दिखाई देते हैं। झड़प की इस घटना का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले में गैर पेशेवर आचरण के चलते तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) और मुखर्जीनगर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त तथा सहायक पुलिस आयुक्त की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। विजयंता आर्य ने मुखर्जी नगर थाने में तैनात एएसआई संजय मलिक, एएसआई देवेंदर, कॉन्स्टेबल पुष्पेन्द्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा कि निलंबित पुलिसकर्मियों ने रविवार को हुई घटना से निपटने में गैर पेशेवर तरीका अपनाया। ग्रामीण सेवा के टेम्पो चालक के कथित हमले में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया। वायरल वीडियो में से एक में चालक अपने वाहन की पुलिस वाहन से टक्कर के बाद हाथ में तलवार लहराते हुए पुलिसकर्मियों का पीछा करता दिखाई देता है। वहीं, दूसरे वीडियो में पुलिसकर्मी चालक को डंडों से पीटते हुए दिखाई देते हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को घटना की निन्दा की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। केजरीवाल ने घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मुखर्जी नगर में दिल्ली पुलिस द्वारा दिखाई गई बर्बरता अत्यंत निन्दनीय और अनुचित है। मैं घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं। लोगों के रक्षकों को अनियंत्रित हिंसक गुंडे बनने की अनुमति नहीं दी जा सकती।’’
Delhi Police brutality in Mukherjee Nagar is highly condemnanble and unjustified.
I demand an impartial probe into the whole incident & strict action against the guilty.
Protectors of citizens can't be allowed to turn into uncontrolled violent mobsters.— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 17, 2019
वहीं, बाद में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम घटना की निंदा करते हैं। मैं एलजी और गृह मंत्री से अपील करता हूं कि वे आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।”
Delhi CM Arvind Kejriwal on the incident where an auto-driver was allegedly thrashed by policemen in Mukherjee Nagar area yesterday: It's an unfortunate incident. We condemn the incident. I appeal to the LG&Home Minister to take strict action against the accused police officers. pic.twitter.com/HVKHbKnJLv
— ANI (@ANI) June 17, 2019
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी दिल्ली पुलिस द्वारा एक सिख टेंपो चालक को पीटे जाने की घटना की सोमवार को निंदा की और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले में दखल देने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “दिल्ली पुलिस द्वारा एक मामूली मुद्दे पर सरबजीत सिंह और बलवंत सिंह को बुरी तरह पीटने की घटना शर्मनाक है। गृह मंत्री अमित शाह से पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित कराने का आग्रह है।”
Shameful incident of @DelhiPolice ruthlessly beating up Sarabjeet Singh & Balwant Singh over a petty issue. Request HM @AmitShah to ensure justice.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) June 17, 2019
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रेजिडेंट और दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा के सदस्य मनजिंदर सिंह सिरसा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “दिल्ली पुलिस ने गुंडागर्दी की सारी हदें पार की। मुखर्जी नगर में ऑटो ड्राइवर गुरजीत सिंह के साथ बिना बात के मारपीट की और उसकी पगड़ी पर पैरों से प्रहार किया! मैं वीडियो में नज़र आ रहे दिल्ली पुलिस कर्मियों को सरेआम बेइज़्ज़त करके बरखास्त करने की माँग करता हूँ।”
कल मैं ख़ुद पुलिस कमिश्नर जी से मिल के इन कर्मियों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करवाऊँगा और चाहे मुझे होम मिनिस्ट्री तक जाना पड़े या कोर्ट तक भी जाना पड़े… मैं इन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करवाकर ही रहूंगा@DelhiPolice @CPDelhi @DCPNWestDelhi https://t.co/CCH0CI1Lgt
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) June 16, 2019