इंग्लैंड में इन दिनों क्रिकेट विश्व कप खेला जा रहा है। इस बीच विश्व कप के फाइनल से ज्यादा एक मैच का बेसब्री से इंतजार है और वो है भारत बनाम पाकिस्तान मैच। रविवार यानी 16 जून को मैनचेस्टर में दो प्रतिद्वंदी टीमों का आमना-सामना होना है। हालांकि, 16 जून को होने वाले भारत-पाक मैच को लेकर दोनों देशों के बीच विज्ञापन जंग अभी से शुरू हो चुकी है। भारत-पाक के बीच जारी इस विज्ञापन जंग को देखते हुए भारतीय टेनिस खिलाड़ी और पाकिस्तानी प्लेयर शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा ने आपत्ति जताई है।

स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित विश्व कप मैच से पहले बुधवार को ‘शर्मनाक’ टीवी विज्ञापनों को फटकार लगाई। दरअसल, दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले दोनों देशों के टीवी चैनलों पर विज्ञापन जंग छिड़ी हुई है, जिसमें कुछ निंदनीय सामग्री वाले विज्ञापन भी दिखाए जा रहे हैं।
पाकिस्तानी टीवी चैनल जैज टीवी ने एक विज्ञापन बनाया है जिसमें भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का मजाक उड़ाया है। पाक चैनल ने जो विज्ञापन तैयार किया है, उसमें भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन की डुप्लीकेट कैरेक्टर दिखाया गया है। भारतीय यूजर्स ने पाकिस्तानी टीवी द्वारा बनाए गए इस विज्ञापन को शर्मनाक करार दिया है। अभिनंदन को बालाकोट में भारत के हवाई अमले के एक दिन बार पाकिस्तान की सेना ने पकड़ा था।
पाकिस्तान के जैज टीवी द्वारा जारी किए गए 33 सेकेंड के वीडियो में एक शख्स विंग कमांडर अभिनंदन जैसी नकल कर रहा है और उन्हीं की तरह मूंछे रखे हुए है, हालांकि वह सेना की वर्दी की जगह भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहने हुए है। इस विज्ञापन में जब भी अभिनंदन के डुप्लीकेट से भारतीय टीम की अंतिम-11 के बारे में पूछा जाता है तो अभिनंदन द्वारा वायरल बयान के लहजे में जबाव देते हुए कहता है, “माफ कीजिए, मैं आपको यह नहीं बता सकता।”
वह विज्ञापन में उसी तरह चाय पीते दिखाई दे रहे हैं जिस तरह अभिनंदन का वीडियो वायरल हुआ था। दो सवालों के बाद एक अन्य कैरेक्टर जो सावल कर रहा है वो अभिनंदन के डुप्लीकेट से जाने को कहता है। जैसे ही वो जाने लगते हैं वह सवाल पूछने वाला शख्स उन्हें पकड़ता है और कहता है, “एक सेकेंड रूको, कप कहां लेकर जा रहे हो?”
Shameful for Pakistan to mock our hero #Abhinandan ahead of #INDvsPAK World Cup cricket game. We need to retaliate! pic.twitter.com/BQcLxyQPvH
— Harsh Goenka (@hvgoenka) June 11, 2019
दूसरी तरफ भारत का स्टार टीवी एक विज्ञापन दिखा रहा है, जिसमें भारतीय समर्थक खुद को पाकिस्तान का ‘अब्बू’ (पिता) बताता है। यह विश्व कप में पाकिस्तान पर भारतीय टीम के दबदबे के संदर्भ में है। इसपर भी फैंस के मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
This is in really bad taste. #INDvPAK #SpiritOfCricket No country is another’s father. @StarSportsIndia Don’t stoop this low. How about Englishmen teasing us as being their slaves? #GentlemensGame #India pic.twitter.com/Mdsvys1dwz
— P (@PiyushParashar) June 9, 2019
इन दोनों विज्ञापनों पर नाराजगी जताते हुए सानिया ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा, ”सीमा के दोनों ओर शर्मनाक सामग्री वाले विज्ञापन, गंभीर हो जाओ, आपको इस तरह के बकवास के साथ हाइप बनाने या मैच का प्रचार करने की कोई जरूरत नहीं है। पहले ही इस पर पर्याप्त नजरें हैं। यह सिर्फ क्रिकेट है।”
Cringeworthy ads on both sides of the border ? seriously guys, you don’t need to ‘hype up’ or market the match anymore specially with rubbish! it has ENOUGH attention already!It’s only cricket for God sake, and if you think it’s anymore than that then get a grip or get a life !!
— Sania Mirza (@MirzaSania) June 12, 2019
बता दें कि इस साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खियां बढ़ी हुई हैं। भारत और पाकिस्तान की टीमें 16 जून को विश्व कप में आमने-सामने होंगी। इस मैच में भारत की कोशिश चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में मिली हार को बदला लेने की होगी। विश्व कप में हालांकि भारत का पलड़ा भारी है। 1992 से लेकर अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में कुल छह मैच हुए हैं और सभी में भारत ने जीत हासिल की है।