छत्तीसगढ़: डीएम का फरमान- ‘जींस, टीशर्ट और चमकीले रंग वाले कपड़े पहनकर दफ्तर न आएं सरकारी कर्मचारी’

0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के डीएम ने सरकारी कर्मचारियों को मन के कपड़े पहनकर दफ्तर आने से रोकने के लिए आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि सरकारी कर्मचारी टीशर्ट, जींस और चमकीले कपड़े पहनकर ऑफिस नहीं आ सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘नियमों के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों को डिसेंट कपड़े पहनने चाहिए।’

बीजापुर के डीएम केडी कुंजम ने सरकारी कर्मचारियों के लिए यह सख्त नियम लागू करने का आदेश दिया है। आदेश में लिखा है, ‘नियमानुसार शासकीय कर्मचारियों को ऐसे वस्त्रों में कार्यालय में उपस्थित होना चाहिए जिससे उनकी शालीनता जाहिर हो।’

आदेश में कहा गाय है कि अगर इस आदेश का पालन नहीं किया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावा डीएम ने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भी चेतावनी दी है और कहा है कि वे गणवेश में ऑफिस में उपस्थित रहें। डीएम के आदेश में कहा गया है कि कर्मचारियों को भत्ता मिलने के बावजूद वे प्रॉपर ड्रेस कोड में नहीं होते हैं। इसका सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।

Previous articleखनन घोटाला मामला: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के घर समेत उत्तर प्रदेश व दिल्ली के 22 स्थानों पर CBI का छापा
Next articleSecularism in danger! Solutions for Indian minorities