हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ की पूर्व प्रतियोगी व पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने ट्विटर पर भारतीय एयरफोर्स के AN-32 एयरक्राफ्ट के लापता होने पर असंवेदनशील बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया है। वीना मलिक का यह ट्वीट सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।
वीना मलिक ने सोमवार (3 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट कर लिखा, “इंडियन एयरफोर्स का एएन-32 क्रैश नहीं हुआ है। मौसम बहुत खराब हैं और रडार इसका पता नहीं लगा पा रहे हैं। मिलिट्री साइंटिस्ट पीएम श्री नरेंद्र मोदी।” बता दें कि वीना बिग बॉस के साथ ही बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं।
#IAF An-32 hasn’t crashed.
Weather is too CLOUDY and Radars can’t detect it, – Military Scientist, PM Shree #NarendraModi ?@IAF_MCC @narendramodi— VEENA MALIK (@iVeenaKhan) June 3, 2019
वीना मलिक के इस ट्वीट के बाद से ही यूजर्स ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया। एक यूजर ने लिखा, “यही वजह है कि आप बॉलीवुड से बाहर हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “चीप पब्लिसिटी लेना अच्छी तरह आता है इस पाकिस्तानियों को, झूठ बोलना ही आता है इनको।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “तुम केवल बेशर्मी में दिमाग लगाओ।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “जो लोग पाकिस्तानी कलाकारों को यहां इंडिया में काम देते हैं उनको उल्टा लिटा कर डंडों से मारना चाहिए, यह गद्दार यहां रह कर खूब पैसा और फेम कमाते हैं और फिर पाकिस्तान जाकर भारत को ही टोंट मारते हैं। किसी भी पाकिस्तानी को भारत में काम करने की इजाजत नहीं होनी चाहिए।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “एक संवेदनशील घटना पर इस तरह का कमेंट खैर लीचड़ पोरकिस्तानियों से उम्मीद भी क्या कर सकते हैं, वैसे वीना मलिक पैसे वैसे हैं कि खाने के वांदे चल रहे हैं जो इस तरह के ट्वीट कर पब्लिसिटी बटोरना चाह रही हो।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स उनके इस ट्वीट कर कड़ प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
Thats why you are out of Bollywood ??? #Nonsense
— Abhishek Aman (@IabhiAman) June 4, 2019
Cheep publicity lena achchi tara aata he in pakistaniyo ko jhoot bolna hi aata he inko
Ab inlogo ko kaam nahi mil raha to ye kaam hi bacha he— chokidar every indian (@ishudrk) June 4, 2019
@iVeenaKhan He was referring to cheap chineese made Pakistani radars ? and not the Indian radars.
— Manish Pundir (@manishpundir_28) June 5, 2019
Veena Jee, first of all Eid Mubarak!
Secondly don't forget Balakot, how Pakistani Radar failed to detect our air force. we destroyed all…..Jai Hind
— Yaseen Raza (@YaseenR95403894) June 5, 2019
जो लोग पाकिस्तानी कलाकारों को यहां इंडिया में काम देते हैं उनको उल्टा लिटा कर डंडों से मारना चाहिए, यह गद्दार यहां रह कर खूब पैसा और फेम कमाते हैं और फिर पाकिस्तान जाकर भारत को ही टोंट मारते हैं।किसी भी पाकिस्तानी को भारत में काम करने की इजाजत नहीं होनी चाहिए।
— Shantilal Sharma (@sharma3670) June 4, 2019
एक संवेदनशील घटना पर इस तरह का कमेंट खैर लीचड़ पोरकिस्तानियों से उम्मीद भी क्या कर सकते हैं , वैसे वीना मलिक पैसे वैसे हैं कि खाने के वांदे चल रहे हैं जो इस तरह के ट्वीट कर पब्लिसिटी बटोरना चाह रही हो , तुम्हारा फटीचर मुल्क तो तुम्हे ज्यादा दे न पाएगा और हिंदुस्तान से मिलेगा ?
— ATUL KUMAR VERMA (@atulkv1989) June 5, 2019
वैसे ये पहली बार नहीं जब वीना मलिक ने इस तरह का ट्वीट किया हो। इससे पहले भारतीय एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन वर्धमान को लेकर भी वीना मलिक ने ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने कहा था, ‘अभी-अभी तो आए हो, अच्छी मेहमाननवाजी होगी आपकी।’
वहीं एक और ट्वीट उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स को लेकर भी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, ‘हेलो मेरे सभी बॉलीवुड के दोस्तों, हम से पंगा मत लेना।’ इतना ही नहीं, वीना ने अभिनंदन के मूंछों का भी मज़ाक उड़ाया था।
https://twitter.com/iVeenaKhan/status/1100678842161811456?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1100678842161811456&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fhindi%2Fsaumya-tandon-lashes-out-at-former-bigg-boss-pakistani-contestant-veena-malik%2F234321%2F