रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ की पूर्व प्रतियोगी व पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने ट्विटर पर भारतीय एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर खिल्ली उड़ाते हुए टिप्पणी की थी। जिस पर ‘भाभी जी घर पर हैं’ की सिरियल में गौरी मेम का किरदार निभाने वाली मशहूर अभिनेत्री सौम्या टंडन और अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने अपने ट्विटर पर अभिनंदन की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके आंखों पर पट्टी बंधी हुई है और चेहरे से खून बह रहा है। उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा- ‘अभी अभी तो आए हो… अच्छी मेहमाननवाज़ी होगी आपकी।’
Abhi Abhi Tu Ayo Ho…Achi Mehmaan Nawazi Ho GI Aap Ki? pic.twitter.com/BDcWO25orE
— VEENA MALIK (@iVeenaKhan) February 27, 2019
एक अन्य ट्वीट में वीना ने लिखा- हैली मेरे सभी बॉलीवुड के दोस्तों को, हमसे पंगा मत लेना। इतना ही नहीं, वीना ने अभिनंदन के मूंछों का भी मज़ाक उड़ाया।
Leave Everything….!!!
I never seen this style of Mostache Before????#Abhinandan#PakistanStrikesBack pic.twitter.com/9Uz3aNDsvN— VEENA MALIK (@iVeenaKhan) February 27, 2019
एक अन्य ट्वीट में विना मलिक ने लिखा, ”उनका सर्जिकल स्ट्राइक 2 उतना ही असली था, जितना कंगना रनौत की फिल्म का घोड़ा।” पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने भारतीय विमान की तस्वीर का कोलाज शेयर करते हुए अक्षय कुमार और अजय देवगन पर भी तंज कसा है।
Their #Surgicalstrike2 was as real as Her Horse in her latest Film? pic.twitter.com/dAY1u9mbQr
— VEENA MALIK (@iVeenaKhan) February 27, 2019
वीना के ट्वीट पर सौम्या टंडन ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए वीना का ट्वीट, रीट्वीट कर लिखा, यकीन नहीं होता की इनके जैसा कोई इस तरह का ट्वीट कर रही है। दुखद बेहद दुखद।
Can’t imagine someone like him tweeting like this. Sad really sad. https://t.co/bcpvlffKJv
— Saumya Tandon (@saumyatandon) February 28, 2019
इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर की जा रही लगातार गलत बातों के खिलाफ़ बात करते हुए लिखा कि हम सभी आतंकवाद के खिलाफ हैं, पुलवामा अटैक के खिलाफ हैं, सोशल मीडिया पर इतने सारे लोग जो नफरत फैला रहे हैं वो किसलिए हैं, उनका अजेंडा क्या है? उन्होंने लिखा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ होनी चाहिए न कि किसी सिविलियन के खिलाफ।
We are against terrorism, against #PulwanaAttack , what are these so many haters on social media for, what is their agenda. So much hatred, disturbing, repulsive, heartbreaking. Fight is against terrorism not civilians of any country. Hope better sense with prevail.
— Saumya Tandon (@saumyatandon) February 28, 2019
वहीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी वीना मलिक को आड़े हाथों लिया। स्वरा ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस को लताड़ते हुए लिखा, ”वीना जी, आप पर और आपकी बीमार मानसिकता पर शर्म आती है। हमारा ऑफिसर एक नायक है। जो बहादुर, अनुग्रह और सम्मानजक है। कम से कम आपके अंदर उस मेजर की तरह नहीं जो विंग कमांडर अभिनंदन से सवाल कर रहे हैं। साथ ही उन पाकिस्तानियों की तरह जो शांति चाहते हैं।”
Veena ji.. Shame on you & ur sick mindset. Your glee is just gross! Our officer is a hero- brave, gracious & dignified in the face of capture. At least some decency from that major in you army who was questioning #WingCommanderAbhinandan or the many Pakistanis suing 4 peace #sick https://t.co/KvJH8ClkmW
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 28, 2019
बता दें कि सौम्या ‘भाभी जी घर पर हैं’ जैसे मशहूर टीवी सीरियल में अहम भूमिका में हैं। वहीं वीना मलिक के बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट आने के बाद उन्हें भारत में लोग पहचानने लगे।