राजस्थान में आधिकारिक बैठक के दौरान पोर्न वीडियो क्लिप चलने से अधिकारियों को होना पड़ा शर्मसार, जांच के आदेश

0

राजस्थान के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की एक आधिकारिक बैठक के दौरान सोमवार को एक अश्लील विडियो क्लिप चलने से बैठक में मौजूद अधिकारियों को शर्मसार होना पड़ा। यह मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए है।

प्रतीकात्मक फोटो

जयपुर में सचिवालय के एनआईसी के कमरे में सोमवार को विभाग की ओर से एक विडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की गई थी जिसकी अध्यक्षता विभाग की शासन सचिव वरिष्ठ महिला अधिकारी मुग्धा सिन्हा कर रही थीं।

सिन्हा ने समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) को बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिग की बैठक के बीच स्क्रीन पर एक अश्लील क्लिप चलने लगी। ‘मैंने तुरंत एनआईसी निदेशक को बुलाकर उन्हें मामले की जांच करने के निर्देश दिए और इस संबंध में एक रिपोर्ट पेश करने को कहा।’

उन्होंने बताया कि सचिवालय के कमरे में बैठक के दौरान विभाग और एनआईसी के प्रतिनिधि सहित करीब 10 लोग मौजूद थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये राज्य के 33 जिलों के आपूर्ति अधिकारियों के साथ बैठक में चर्चा की जा रही थी।

सिन्हा ने बताया कि राज्य की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा के लिये यह बैठक आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि एनआईसी के निदेशक की रिपोर्ट के आधार पर दोषी अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।

Previous articleUnion Minister Giriraj Singh, Bihar CM Nitish Kumar trade barbs over iftar party
Next articleईडी के समक्ष एक बार फिर पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, केस के मुख्य जांच अधिकारी राजीव शर्मा हटाए गए