प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को गृह मंत्रालय और राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। वहीं, पूर्व विदेश सचिव रहे एस जयशंकर भारत के नए विदेश मंत्री बनाए गए हैं। स्मृति ईरानी को महिला एवं बाल विकास तथा कपड़ा मंत्रालय मिला है, जबकि पीयूष गोयल फिर से रेल मंत्री बनाए गए हैं। इसके अलावा निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। इससे पहले अरुण जेटली वित्त मंत्रालय का काम देख रहे थे, मगर उनकी तबितय ठीक न होने की वजह से इस बार उनको मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है।
गत 30 मई को इस नई सरकार में पीएम मोदी समेत कुल 58 मंत्रियों ने शपथ ली थी। इनमें से 25 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र प्रभार और 24 राज्य मंत्री शामिल हैं। हालांकि, मंत्रियों की इतनी बड़ी लिस्ट में एक चर्चित शख्स का नाम गायब है, जिसे इस बार मोदी सरकार से काफी उम्मीदें थीं। ये नाम है भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी। पिछली बार भी उन्होंने पीएम मोदी से काफी उम्मीदें लगा रखी थीं, लेकिन उन्हें कोई मंत्रालय नहीं दिया गया था।
शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने पर जब यह साफ हो गया कि स्वामी को इस बार भी मोदी मंत्री परिषद में कोई जगह नहीं मिली है, तो उन्होंने 31 मई को सुबह एक ट्वीट कर लिखा था कि सभी देशभक्त लोगों को उनके ट्वीट के लिए धन्यवाद, जिन्होंने मेरे वित्त मंत्री नहीं बनने पर अपनी संवेदना जताई। इस तरह की असफलताओं से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि मैं गीता में विश्वास करता हूं। मेरा पुराना अनुभव दिखाता है कि ऐसी असफलताओं के बाद कुछ बेहतर होता है।
Thanks to PTs for your tweets expressing your sentiments on my not being made FM. Such denials make no difference to me since I believe and follow the Gita. My past experience is that such "disappointments" lead to something better later.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) May 30, 2019
इस ट्वीट के बाद उनके आलोचक उनसे मजा लेने लगे। मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी ट्वीट कर सुब्रमण्यम स्वामी के मंत्री नहीं बनने पर तंज कसा। कुणाल ने ट्विटर पर स्वामी को टैग करते हुए लिखा, “अगर मेरे हाथ में होता तो मैं टेक्सटाइल मिनिस्टर (कपड़ा मंत्री) तो मिनिमम बना देता आपको।” इस पर स्वामी ने कुणाल को ‘बदमाश/धूर्त’ बताते हुए जोरदार पलटवार किया। भाजपा नेता ने सवाल किया कि आखिर मेरे वित्त मंत्री नहीं बनने से ये जो ठग लोग हैं वे इतने खुश क्यों हैं?
बता दें कि कुणाल कामरा एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो मुंबई में रहते हैं। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी सरकार के घोर आलोचक हैं। पिछले दिनों बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने कुणाल कामरा के खिलाफ उनके BSE के फोटो के साथ छेड़छाड़ करने के खिलाफ उनपर मुकदमा दायर करने की धमकी दी थी। कुणाल ने BSE इंडेक्स की एक तस्वीर ट्वीट की थी जिसपर लिखा हुआ था ‘डोंट वोट फॉर मोदी’। BSE ने कहा था कि ये फोटो नकली है और इसे लेकर कुणाल के खिलाफ केस करेगा।