LIVE: नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की ली शपथ, देखें, लाइव अपडेट्स

0

नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार गुरुवार (30 मई) को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री मोदी ने हिन्दी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली। स्पष्ट जनादेश वाली गैर कांग्रेसी सरकार के प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार शपथ लेने वाले वह पहले नेता हैं। शपथ लेने के बाद मोदी ने राष्ट्रपति के पास जाकर उनसे हाथ मिलाया और उनकी बधाई स्वीकार की।

Photo: Reuters

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 68 वर्षीय मोदी को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित एक समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मोदी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का नेतृत्व भी कर रहे हैं। शपथ समारोह में देश विदेश के विविध क्षेत्रों के गण मान्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। नरेन्द्र मोदी के भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने शपथ ली।

मोदी मंत्री परिषद में कैबिनेट मंत्री के रूप में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डी वी सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, राम विलास पासवान, नरेन्द्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावर चंद गहलोत, एस जयशंकर, रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी और डा. हर्षवर्द्धन ने शपथ ली। नई सरकार में सुषमा स्वराज, राज्यवर्द्धन सिंह राठौर और मेनका गांधी शामिल नहीं है।

शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों… बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, म्यामां के राष्ट्रपति यू विन मिंट और भूटान के प्रधानमंत्री लोताय शेरिंग शामिल हुए।थाईलैंड से उसके विशेष दूत जी बूनराच ने देश का प्रतिनिधित्व किया। भारत के अलावा बिम्सटेक में बांग्लादेश, म्यामां, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं।

इन नेताओं के साथ-साथ शंघाई सहयोग संगठन के वर्तमान अध्यक्ष और किर्गिस्तान के वर्तमान राष्ट्रपति जीनबेकोव और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया। मोदी की अगुवाई में भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 542 सीटों में से 303 सीटें जीतकर सत्ता में बहुमत के साथ शानदार वापसी की है।

देखें, लाइव अपडेट्स:

  • राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतरमण, एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत एस. जयंशकर, उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, हरसिमरत कौर और अर्जुन मुंडा, डॉ. हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर और पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रह्लाद जोशी, महेंद्रनाथ पांडे, अरविंद सावंत, गिरिराज सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, संतोष गंगवार, राव इंद्रजीत, प्रह्लाद पटेल, हरदीप पुरी, आरके सिंह, मनसुख मांडविया, फग्गन सिंह कुलस्ते, अश्विनी कुमार चौबे, पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, जी किशन रेड्डी, पुरुषोत्तम रुपाला, रामदास आठवले, साध्वी निरंजन ज्योति, बाबुल सुप्रियो, संजीव बालयान और संजये धोत्रे, अनुराग ठाकुर, सुरेश अंगड़ी, नित्यानंद राय, रतन लाल कटारिया ने पीएम मोदी के बाद पद और गोपनीयता की शपथ ली।
  • नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की ली शपथ।
  • शपथग्रहण के लिए राष्ट्रपति भवन स्थित मंच पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण में शामिल होने राष्ट्रपति भवन पहुंचें यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी।

  • पीएम के तौर पर लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए 7 बजे नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह में मेहमानों का पहुंचना जारी है। मोदी केबिनेट के शपथग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित करीब सभी संभावित मंत्री पहुंच चुके हैं।

  • दिल्लीः प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर भी मौजूद हैं। मोदी सरकार में मंत्री बनने की अटकलें तेज हो गई हैं।

  • पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के मौके पर राष्ट्रपति भवन के आस-पास इस तरह हुई है सजावट, देखें तस्वीरें

  • बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की पुष्टि, गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी ने शाह को ट्वीट कर बधाई दी है।

  • पीएम मोदी के शपथग्रहण में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे मशहूर अभिनेता जीतेंद्र ने कहा कि मैं मोदीजी का बड़ा फॉलोअर हूं।

राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में करीब आठ हजार मेहमान शामिल हुए। वर्ष 2014 में मोदी को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दक्षेस देशों के प्रमुखों सहित 3500 से अधिक मेहमानों की मौजूदगी में शपथ दिलाई थी। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण का इस्तेमाल आम तौर पर देश की यात्रा पर आने वाले राष्ट्राध्यक्षों एवं सरकार के प्रमुखों के औपचारिक स्वागत के लिए किया जाता है। इससे पहले 1990 में चंद्रशेखर और 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ दिलाई गई थी।

Previous articleशपथ ग्रहण से पहले ही NDA में घमासान! मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी JDU, नीतीश कुमार ने किया ऐलान
Next articleFrom Maneka Gandhi, Suresh Prabhu to Subramanian Swamy, BJP MPs who failed to find place in new Modi cabinet