उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सतीश कुमार गौतम ने लोकसभा चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी को मात देकर जीत हासिल की है। जीत हासिल करने के बाद सतीश कुमार गौतम ने शुक्रवार (24 मई) को मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मेरी पहली प्राथमिकता अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) से जिन्ना की तस्वीर को बाहर निकलाकर पाकिस्तान भेजना है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद बीजेपी उम्मीदवार सतीश कुमार गौतम ने कहा कि, “मेरी पहली प्राथमिकता अलीगढ़ मुस्लिम यूनिर्वसिटी से जिन्ना की तस्वीर को बाहर निकलाकर पाकिस्तान भेजना है।”
Satish Kumar Gautam, Elected BJP MP from Aligarh parliamentary constituency: My first priority will be to send Jinnah's portrait that is locked in a room in Aligarh Muslim University to Pakistan. pic.twitter.com/2Qs1XJqMiP
— ANI UP (@ANINewsUP) May 24, 2019
बता दें कि, सतीश गौतम अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार थे। उन्होंने 2,29,261 वोटों से जीत दर्ज कराई है। पिछले साल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद शुरू हुआ था।