सीएम केजरीवाल के मुस्लिम वोट वाले बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कसा तंज

0

अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर ख़बरों में बने रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और ओडिशा के पुरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली में चुनाव से कुछ वक्त पहले ही माहौल बदला और मुस्लिम वोटर कांग्रेस की ओर रुख कर गए।

संबित पात्रा

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, ‘मतदान से 48 घंटे पहले यह लग रहा था कि आम आदमी पार्टी (आप) सभी 7 सीटों पर जीत हासिल करेगी। लेकिन आखिरी वक्त में मुस्लिम मतदाता कांग्रेस की ओर शिफ्ट हो गए। हम अब भी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि असल में क्या हुआ। वे 12-13 प्रतिशत हैं।’

मुस्लिम समुदाय के वोटों को लेकर केजरीवाल के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर उनपर तंज कसा है। संबित पात्रा ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा, “अब वोट शिफ्ट “हुआ तो हुआ” AAP पता करते रहिए ..”

सीएम केजरीवाल के इस बयान पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष व दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी हमला बोला है। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए शीला दीक्षित ने कहा, ‘मैं नहीं जानती कि वह क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं। सभी को वोट देने का अधिकार है, कोई भी महिला या पुरुष किसी भी पार्टी को वोट दे सकता है। दिल्ली के लोग उनकी (केजरीवाल) सरकार के मॉडल को ना ही समझते हैं और ना पसंद करते हैं।’

गौरतलब है कि दिल्ली की 7 सीटों पर 12 मई को हुए मतदान हुए थे, वोटों की गिनती 23 मई को होनी है। 2014 के आम चुनाव में इन सभी सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी। गौरतलब है कि चुनाव से पहले लंबे समय तक आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही थी, लेकिन कई कोशिशों के बाद भी कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन नहीं हो सका।

Previous article‘सामने कैमरा और माइक रहने के बावजूद इतने समय तक साहेब का चुप रहना भी अपने आप मे एक रिकॉर्ड है’, मीडिया के सवाल का जवाब नहीं देने पर ऐसे ट्रोल हो रहे हैं पीएम मोदी
Next articleCrisis in Election Commission after dissent on clean chits to Modi, Sunil Arora forced to issue extraordinary statement