राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को गुरुवार को देशभक्त बताने के कुछ ही घंटे बाद मालेगांव बम विस्फोट मामले में लंबे समय तक कानूनी प्रक्रिया का सामना कर चुकीं इस मामले में अभियुक्त और मध्य प्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपना विवादित बयान वापस लेते हुए देश के लोगों से माफी मांग ली।

हालांकि, भाजपा ने प्रज्ञा के इस बयान से खुद को अलग कर लिया, लेकिन फिर भी वह विपक्ष और सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने भाजपा उम्मीदवार के बयान पर आपत्ति व्यक्त करते हुए ट्विटर पर ‘हे राम’ लिखा है।
प्रियंका ने ट्वीट किया, “बापू का हत्यारा देशभक्त? हे राम!” उन्होंने अपने इस ट्वीट में आगे लिखा है कि अपने उम्मीदवार के बयान से आपका दूरी बनाना पर्याप्त नहीं है। प्रियंका ने भगवा पार्टी को चुनौती देते हुए आगे कहा कि भाजपा के राष्ट्रवादी दिग्गजों के पास अपना रुख स्पष्ट करने की हिम्मत है?
बापू का हत्यारा देशभक्त?
हे राम!Distancing yourself from your candidate is not enough. Nationalistic luminaries of the BJP, have the guts to spell out your stand.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 16, 2019
दरअसल, देवास लोकसभा सीट पर 19 मई को होने वाले चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी महेन्द्र सोलंकी के समर्थन में आगर मालवा में रोडशो कर रही प्रज्ञा ठाकुर ने एक सवाल के जवाब में स्थानीय न्यूज चैनल से कहा, ‘नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। गोडसे को आतंकी बोलने वाले खुद के गिरेबान में झांककर देखें। अबकी बार चुनाव में ऐसा बोलने वालों को जवाब दे दिया जाएगा।’
पार्टी द्वारा बयान से किनारा किए जाने के बाद सफाई देते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ‘मैं रोडशो में थी, भगवा आतंक को जोड़कर मुझसे प्रश्न किया गया, मैंने तत्काल चलते-चलते उत्तर दिया। मेरी भावना किसी को कष्ट पहुंचाने की नहीं थी। किसी भावनाओं को कष्ट पहुंचा है तो मैं माफी मांगती हूं। गांधी जी ने देश के लिए जो भी किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता है। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। इस बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़कर पेश किया है। मैं पार्टी का अनुशासन मानने वाली कार्यकर्ता हूं। जो पार्टी की लाइन है वही मेरी लाइन है।’
साध्वी प्रज्ञा का यह बयान मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक और मशहूर अभिनेता कमल हासन के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि आजाद भारत का पहला ‘‘उग्रवादी हिंदू’’ था। वह महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे के संदर्भ में बात कर रहे थे। बीजेपी प्रत्याशी से कमल हासन के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी।उक्त चैनल के पत्रकार ने प्रज्ञा से सवाल किया था कुछ दिन पहले कमल हासन ने गोडसे को देश का पहला हिंदू आतंकवादी कहा था, इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है।