आजमगढ़ से BJP उम्मीदवार निरहुआ ने कहा- ‘मुझे हराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ, ईश्वर के लिखे लेख को भी मैं मिटा सकता हूं

0

उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट आजमगढ़ संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव (निरहुवा) ने कहा कि आजमगढ़ से जीत के लिए वो पूरी तरह से आश्वस्त हैं। इस दौरान अहंकार भरे अंदाज में कहा कि मुझे हराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ, क्योंकि मैं किसी का गुलाम नहीं हूं। भगवा पार्टी के प्रत्याशी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि वो ईश्वर के लिखे लेख को भी मिटा सकते हैं।

निरहुआ

टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत के दौरान एंकर के एक सवाल पर निरहुवा ने कहा, “सबसे पहले तो आपसे मैं ये बताता हूं कि मुझे हराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ है, क्यों कि मैं स्वतंत्र आदमी हूं। मेरी विचारधारा स्वतंत्र है… मैं किसी का गुलाम नहीं हूं। स्वातंत्र्य भाव नर का अदम्य, वह जो चाहे कर सकता है, शासन की क्या बिसात, पांव विधि की लिपि पर धर सकता है। मैं ईश्वर (भगवान) के लिखे हुए लेख को भी हटा सकता हूं… मिटा सकता हूं। अगर मैं अपनी सोच रखता हूं, विचार रखता हूं। मैं यहां किसी के पीछे घूमने वाला व्यक्ति नहीं हूं। ये भूल जाइए कि मुझे यहां कोई हरा पाएगा।”

वहीं, शो में बैठे एक पैनेलिस्ट ने निरहुआ से कहा कि, ‘इस तरह तो मोदी जी भी दावे नहीं करते भाई।’ इस पर निरहुआ ने कहा, ‘ये अहंकार नहीं है… मोदी जी नहीं बोलते मैं बोल रहा हूं। सुनिए, मैं आपको सुना रहा हूं… मैं बोल रहा हूं सुनिए आप। मैं ये कह रहा हूं कि अगर मैं सच के साथ हूं धर्म के साथ हूं तो ये असत्य लोग जो देश को लूट रहे हैं ये मुझे नहीं हरा पाएंगे। क्योंकि मैं सच के साथ हूं।’

निरहुआ से आगे कहा, जिस दिन मैं झूठ और अर्धम के साथ रहूंगा, उस दिन मुझे हराने वाला पैदा हो जाएगा। ये जो जनता चाहती है कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें, ऐसे में मुझे कोई नहीं हरा पाएंगा। जिस दिन जनता के विरोध में जाऊंगा, हार जाऊंगा।

बता दें कि, आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ अखिलेश यादव को सीधी-सीधी टक्कर दे रहे हैं। लोकसभा चनाव 2019 में आज यानी रविवार को छठे चरण का मतदान हुआ है। जिसके अंतर्गत 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग हुई।

देखिए वीडियो

Previous articleEmbarrassed Election Commission bullies Twitter to remove Rifat Jawaid’s video blog on ’20 lakh missing EVMs’
Next article’20 लाख EVM लापता’ पर रिफत जावेद के वीडियो ब्लॉग को चुनाव आयोग ने दबाव बनवाकर ट्विटर से हटवाया