लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हिंसा की घटनाएं और कुछ इलाकों में ईवीएम में खराबी की घटनाओं के बीच सोमवार (29 अप्रैल) को नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर हुए चुनाव में 64 फीसदी मतदान हुआ। 2014 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मध्य भारत की जिन 32 सीटों में से 30 पर जीत दर्ज की थी, वहां चुनाव प्रतिशत इस प्रकार से रहा- राजस्थान (13 सीट) में 67.73 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश (13 सीट) में 58.56 प्रतिशत और मध्यप्रदेश (छह सीट) में 67.09 प्रतिशत।
इस कड़ी में सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17 लोकसभा सीटों पर मतदान किया गया। मुंबई में मतदान केंद्रों के बाहर उद्योगपतियों और बॉलीवुड सितारों की कतार लगी रही जहां छह सीटों पर चुनाव हुआ। सुबह से ही मतदान के दौरान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों का उत्साह देखने को मिला। बॉलीवुड के नामी-गिरामी कलाकार अपने-अपने इलाकों के बूथ पर पहुंचकर वोट डाला।
इस लिस्ट में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, शाहरूख खान, सलमान खान, आमिर खान, किरण राव, रेखा, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर खान, कंगना रनौत, अनुपम खेर, राहुल बोस व गुल पनाग जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने वोट डाला और अन्य लोगों से घरों से बाहर निकलकर मतदान करने का आग्रह किया।
इसके अलावा संजय खान, शंकर महादेवन, अभिनेता से राजनेता बने परेश रावल, रवि किशन, अजय देवगन, काजोल, कैलाश खेर, महेश भट्ट, अहाना कुमरा, सपना मोती भवनानी, पूजा भट्ट, दिव्या दत्ता, जायद खान, सोनाली बेंद्रे, गोल्डी बहल और ट्विंकल खन्ना उन बॉलीवुड हस्तियों में से एक रहे, जिन्होंने मतदान किया।
अक्षय कुमार की तलाश में भटका रहा सोशल मीडिया
हालांकि, सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा ‘देशभक्त’ अभिनेता अक्षय कुमार को लेकर रहा। देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों पर फिल्में करने वाले अक्षय कुमार न तो कहीं दिखाई दिए और न ही वोट डाला। अक्षय कुमार के वोट नहीं देने की बात फैंस को रास नहीं आ रही हैं, इसके चलते उनको ट्रोल किया गया। सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तलाश में भटकते रहे। ट्विटर पर इस बात को लेकर पूरे दिन चर्चा होती रही कि आखिर बॉलीवुड के सबसे ज्यादा ‘देशभक्त’ अभिनेता अक्षय कुमार ने मतदान क्यों नहीं किया?
कई मीडिया संस्थानों द्वारा इस मामले में जब अक्षय कुमार के जनसम्पर्क अधिकारी से अभिनेता के वोट डालने संबंधी जानकारी मांगी गई, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि, उनकी अदाकारा-लेखिका पत्नी ट्विंकल खन्ना ने जुहू में बनाए गए मतदान केंद्र में वोट डाला, लेकिन अक्षय उनके साथ नहीं थे। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अक्षय को लेकर तमाम टिप्पणी की जा रही हैं। बता दें कि अक्षय के पास भारत की नहीं बल्कि कनाडा की नागरिकता होने की खबरें भी हमेशा चर्चा में रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दरअसल, अक्षय के पास कनाडा की नागरिकता होने के कारण भारत में उन्हें वोट करने का अधिकार नहीं है।
देखें, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
I have given my #Vote like a true Indian. But some fake #Deshbhakt like Akshay kumar don’t have this right! They can vote to choose only Canadian PM. pic.twitter.com/dakTK3qsYX
— KRK (@kamaalrkhan) April 29, 2019
जैसे मोदी जी का इंटरव्यू अक्षय कुमार ने “नॉन पोलिटिकल" लिया था । वैसे ही अक्षय कुमार “नॉन पॉलिटिकल" हैं। इसलिए भारत में वो वोट नही डालेंगे। @akshaykumar जी वोट डालने का बाद का फोटो मिलेगा ?
— Vikas Yogi (@vikaskyogi) April 29, 2019
Asking for a friend. Which polling booth can Akshay Kumar be spotted casting his vote ?
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) April 29, 2019
कहीं फ़ोटो दिखी तो नहीं अभी तक!
वैसे कनाडा में भी चुनाव चल रहे हैं क्या? ? https://t.co/rCQK69eY8l
— व्यंग्यकार Umashankar Singh (@umashankarsingh) April 29, 2019
उनकी नागरिकता यहॉं की नहीं है, ये तो सबको पता है. आलिया भट्ट के मामले में भी यही है
— Pankaj Jha (@pankajjha_) April 29, 2019
Can't spot Akshay Kumar here. Can you spot him? pic.twitter.com/978BNkqaRL
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) April 29, 2019
Wheres the biggest bhakt from Bollywood @akshaykumar not voting today? Alas!! #AkshayInterviewsModi #akshaykumar #2019Elections pic.twitter.com/f73uFXHeYV
— YSRCPKNL (@Arifshaikh1910) April 29, 2019
Whole Bollywood cast their votes today. But not #AkshayKumar, bcz he left Indian citizenship to be a Canadian citizen.
India made you a star from a waiter. But u chose not to be an Indian, why @akshaykumar? Why so much hate for India? #VoteKarMumbai #Phase4 #VotingRound4 pic.twitter.com/Lhe5PIHvRh
— ӇAƦƦƳ (@SRKsCaptain) April 29, 2019
#AkshayKumar trying to find his voting card on the #VotingRound4 day pic.twitter.com/nWNUW66ccO
— Vishal (@glahsiv) April 29, 2019
ट्विंकल को तो वोट डालते देखा गया लेकिन अक्षय कुमार ने वोट डाला कि नहीं? ?
— Farah khan (@farah17khan) April 29, 2019
अक्षय कुमार को इतना भी ज़लील मत करो यार, उसको वोटिंग वाले दिन ट्विंकल भाभी ने गेराज में बांधकर रखा हुआ था, ट्विंकल नहीं चाहती थी कि उनके घर का एक भी वोट किसी नीच इंसान की पार्टी को जाए???
— Republic Of Fekoslovakia (@Fekoslovakian) April 30, 2019
अक्षय कुमार ने वोट नहीं दिया!!
क्योंकि वो भारतीय नागरिक ही नहीं है।
मोदी के जो अंग संग हैं, उनके रंग ढंग मोदी से ही असत्य हैं। pic.twitter.com/avj4YHkRsU
— RAMAN SHARMA (@sarvmanglamcom) April 30, 2019
शारुख सलमान अमीर इन मुल्लो ने तो वोट डाल कर अपनी ऊगली की स्याही दिखा दी अब राष्टवादी देशभक्त अक्षय कुमार भी वोट वाली ऊगली दिखाये जो कनाडा की नागरिकता लिये हुवे है #देशद्रोही_कहि_का pic.twitter.com/mCVEtvSy9K
— Berozgar Divyang Haseeb Khan (@Haseeb__khaan) April 29, 2019
@akshaykumar अक्षय कुमार फर्जी राष्ट्रवादी के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं होने की वजह से मोदी जी को वोट नहीं कर पाया इसलिए अपने बाथरूम में फलस दबाकर भाजपा के लिए वोट किया#BJP_का_चौथा pic.twitter.com/Ee3jEYsGtr
— सायान वसीम (@indianmuslim123) April 29, 2019
Where is our deshbhakt actor Akshay Kumar's inked finger's picture? https://t.co/dHlBZmQmvx
— Roshan Rai (@RoshanKrRai) April 29, 2019
Anyone know which booth Akshay Kumar is voting in? https://t.co/Wb4FiAEImk
— Sandeep (@SandeepUnnithan) April 29, 2019
@akshaykumar Kaha hai ???
— sʀᴋˢsᴘɪᴅᴇʀᴍᴀɴ (@iamadil555) April 29, 2019