सभी बॉलीवुड हस्तियों ने डाला वोट लेकिन अक्षय कुमार ने नहीं किया मतदान, सोशल मीडिया पर ‘देशभक्त’ अभिनेता की तलाश में भटकते रहे यूजर्स, जमकर हुए ट्रोल

0

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हिंसा की घटनाएं और कुछ इलाकों में ईवीएम में खराबी की घटनाओं के बीच सोमवार (29 अप्रैल) को नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर हुए चुनाव में 64 फीसदी मतदान हुआ। 2014 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मध्य भारत की जिन 32 सीटों में से 30 पर जीत दर्ज की थी, वहां चुनाव प्रतिशत इस प्रकार से रहा- राजस्थान (13 सीट) में 67.73 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश (13 सीट) में 58.56 प्रतिशत और मध्यप्रदेश (छह सीट) में 67.09 प्रतिशत।

इस कड़ी में सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17 लोकसभा सीटों पर मतदान किया गया। मुंबई में मतदान केंद्रों के बाहर उद्योगपतियों और बॉलीवुड सितारों की कतार लगी रही जहां छह सीटों पर चुनाव हुआ। सुबह से ही मतदान के दौरान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों का उत्साह देखने को मिला। बॉलीवुड के नामी-गिरामी कलाकार अपने-अपने इलाकों के बूथ पर पहुंचकर वोट डाला।

इस लिस्ट में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, शाहरूख खान, सलमान खान, आमिर खान, किरण राव, रेखा, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर खान, कंगना रनौत, अनुपम खेर, राहुल बोस व गुल पनाग जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने वोट डाला और अन्य लोगों से घरों से बाहर निकलकर मतदान करने का आग्रह किया।

इसके अलावा संजय खान, शंकर महादेवन, अभिनेता से राजनेता बने परेश रावल, रवि किशन, अजय देवगन, काजोल, कैलाश खेर, महेश भट्ट, अहाना कुमरा, सपना मोती भवनानी, पूजा भट्ट, दिव्या दत्ता, जायद खान, सोनाली बेंद्रे, गोल्डी बहल और ट्विंकल खन्ना उन बॉलीवुड हस्तियों में से एक रहे, जिन्होंने मतदान किया।

अक्षय कुमार की तलाश में भटका रहा सोशल मीडिया

हालांकि, सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा ‘देशभक्त’ अभिनेता अक्षय कुमार को लेकर रहा। देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों पर फिल्में करने वाले अक्षय कुमार न तो कहीं दिखाई दिए और न ही वोट डाला। अक्षय कुमार के वोट नहीं देने की बात फैंस को रास नहीं आ रही हैं, इसके चलते उनको ट्रोल किया गया। सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तलाश में भटकते रहे। ट्विटर पर इस बात को लेकर पूरे दिन चर्चा होती रही कि आखिर बॉलीवुड के सबसे ज्यादा ‘देशभक्त’ अभिनेता अक्षय कुमार ने मतदान क्यों नहीं किया?

कई मीडिया संस्थानों द्वारा इस मामले में जब अक्षय कुमार के जनसम्पर्क अधिकारी से अभिनेता के वोट डालने संबंधी जानकारी मांगी गई, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि, उनकी अदाकारा-लेखिका पत्नी ट्विंकल खन्ना ने जुहू में बनाए गए मतदान केंद्र में वोट डाला, लेकिन अक्षय उनके साथ नहीं थे। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अक्षय को लेकर तमाम टिप्पणी की जा रही हैं। बता दें कि अक्षय के पास भारत की नहीं बल्कि कनाडा की नागरिकता होने की खबरें भी हमेशा चर्चा में रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दरअसल, अक्षय के पास कनाडा की नागरिकता होने के कारण भारत में उन्हें वोट करने का अधिकार नहीं है।

देखें, लोगों की प्रतिक्रियाएं:

 

 

Previous articleAnurag Kashyap calls chowkidars most abusive on Twitter, says Modi has turned India into mud
Next articleसुमित्रा महाजन का बड़ा बयान, कहा- शहीद हैं हेमंत करकरे, पर पुलिस अधिकारी के रूप में उनकी भूमिका सही नहीं थी