वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो शुरू हो चुका है। बता दें कि, पीएम मोदी का यह रोड शो बीएचयू गेट से शुरु हुआ। रोड शो में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मोदी रोड शो के दौरान लंका, अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, गोदोलिया आदि क्षेत्रों में होते हुए दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के मद्देनजर वाराणसी में कडे़ सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं। यातायात व्यवस्थित करने के इंतजाम किये गये हैं। संवेदनशील जगहों पर कडी चौकसी बरती जा रही है। रोड शो के रास्ते में जगह जगह तोरण द्वार बनाये गये हैं और बीजेपी कार्यकर्ताओं एवं वाराणसीवासियों ने मोदी के स्वागत की व्यापक तैयारियां कर रखी हैं।
मोदी शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे बूथ प्रमुखों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और सुबह 11 बजे शहर के भगवान काल भैरव की पूजा करेंगे। रिपोर्टों के मुताबिक, “सुबह 11.30 बजे, प्रधानमंत्री वाराणसी लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे।” इस दौरान अन्नाद्रमुक, अपना दल और नॉर्थ-ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस के नेता भी मौजूद रहेंगे।