VIDEO: पीएम मोदी के अनुरोध पर शाहरुख खान ने बनाया वीडियो, लोगों ने की वोटिंग की अपील

0

लोकसभा चुनाव शुरु होने से ठिक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों के लगभग सभी बड़े नेताओं के साथ राज्यों के सीएम, खिलाड़ियों, लगभग सभी बड़े बॉलिवुड सिलेब्रिटीज, उद्योग जगत की नामचीन हस्तियों को ट्विटर पर ट्वीट कर यह अपील की थी कि वे जनता को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके बाद अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान से लेकर कई सिलेब्रिटीज ने वोटिंग की अपील करते हुए ट्वीट किए थे। अब इस लिस्ट में अभिनेता शाहरुख खान का भी नाम जुड़ गया है।

शाहरुख खान

बॉलीवुड में ‘किंग खान’ के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने जनता से केवल वोट करने की अपील ही नहीं की है बल्कि इसके लिए एक मजेदार वीडियो भी बनाया है जिसमें वह रैप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख ने इस विडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जो अब सोशल मीडया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शाहरुख खान ने वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी टैग कर लिखा, ‘पीएम साहिब नरेंद्र मोदी ने क्रिएटिवटी के लिए बोला था। मैं थोड़ा लेट हो गया वीडियो बनाने में…आप मत होना वोट करने में। वोटिंग केवल आपका अधिकार ही नहीं बल्कि शक्ति है। कृपया इसका इस्तेमाल करें। धन्यवाद।’

हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले शाहरुख खान बॉलीवुड की उन हस्तियों में से एक हैं, जो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसिलिए वो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम हैं। शाहरुख ने अपनी फिल्मों के दम पर ही अपनी ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग मेनटेन की है।

देखिए वीडियो

Previous articleसुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी की प्रतिक्रिया को लेकर अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी का पकड़ा गया झूठ
Next articleदिल्ली: उम्मीदवारों की लिस्ट में अब तक नाम न होने से नाराज हुए सांसद उदित राज, बोले- उम्मीद करता हूं कि बीजेपी दलितों को धोखा नहीं देगी