लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को दिल्ली में अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने 7 में 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी नेता मनोज तिवारी के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री शीला दिक्षित को मैदान में उतारा है। कांग्रेस पार्टी द्वारा दिल्ली के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बाद दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित की प्रतिक्रिया सामने आई है।

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार शीला दिक्षित ने कहा, “पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करने की मैं पूरी कोशिश करूंगी। मैंने पहले भी यहां (उत्तर पूर्वी दिल्ली) से चुनाव लड़ा है, मैं यहां के लोगों को जानती हूं और वे मुझे जानते हैं। हमने यहां से मेट्रो शुरू की थी, हमारी प्रतिष्ठा लोगों के लिए काम करने की है।”
बता दें कि कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से छह सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए, पार्टी ने दक्षिण दिल्ली सीट पर उम्मीदवार का ऐलान अभी नहीं किया है।
Sheila Dikshit, Former Delhi CM & Congress candidate from (NE) Delhi: I'll do my best to fulfill the responsibility given to me. I've contested from here earlier, I know the people here and they know me. We had started Metro from here, our reputation is of working for the people. pic.twitter.com/sdvuOYHess
— ANI (@ANI) April 22, 2019
कांग्रेस की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दिक्षित शीला दीक्षित, पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली से अजय माकन, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली से राजेश लिलोठिया और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को उतारा है।
बता दें कि, अभी तक दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन कांग्रेस के इस ऐलान के बाद गठबंधन की उम्मीद अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी हैं। बता दें कि, दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर मतदान 12 मई का छठे चरण में होगा। मतगणना 23 मई को होगी।
Congress Central Election Committee announces candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha from NCT of Delhi. pic.twitter.com/MLnHg8eHlP
— Congress (@INCIndia) April 22, 2019
बता दें कि इससे पहले रविवार रात को कांग्रेस ने एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें हरियाणा के 5 उम्मीदवारों के नाम थे। सोनीपत से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को टिकट दिया गया है। इसके अलावा निर्मल सिंह को कुरुक्षेत्र से और भाव्या बिश्नोई को हिसार से प्रत्याशी घोषित गिया किया गया है। करनाल से कुलदीप शर्मा और फरीदाबाद से अवतार सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।