लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गठबंधन की अटकलें लगातार जारी है। इस घटनाक्रम में सोमवार (15 अप्रैल) एक नया मोड़ आ गया है। दिल्ली में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन के मुद्दे को सार्वजनिक करते हुए सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में दोनों दलों के बीच गठजोड़ को लेकर ऊहापोह के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार बताया।

एक ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में आप के लिए चार संसदीय सीट छोड़ने के लिए तैयार है। साथ ही राहुल गांधी ने ट्वीट दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गठबंधन को लेकर यू-टर्न लेने का आरोप लगाया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली में आप के साथ गठबंधन करने को तैयार है, लेकिन अरविंद केजरीवाल केजरीवाल ने फिर से यूटर्न ले लिया है।
गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन का मतलब बीजेपी का सूपड़ा साफ होना है। यह सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस आप को चार सीटें देने की इच्छुक है।’ उन्होंने यह भी दावा किया, ‘परंतु केजरीवाल जी ने एक और यूटर्न ले लिया है।’ गांधी ने कहा, ‘हमारे दरवाजे अभी भी खुले हुए हैं, लेकिन समय बीता जा रहा है।’
इसके जवाब में केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने कोई यू टर्न नहीं लिया है और उन्हें गांधी की टिप्पणी से दुख हुआ है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, “कैसा यू टर्न? बातचीत तो अभी भी जारी है। आपके ट्वीट से लगता है कि आप गठबंधन नहीं चाहते, केवल इसका दिखावा कर रहे हैं। मुझे अफसोस है कि आप ऐसे बयान दे रहे हैं। आज मोदी-शाह से देश को बचाना बेहद जरूरी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप उत्तर प्रदेश और अन्य जगहों पर मोदी विरोधी वोट को विभाजित कर मोदी की मदद कर रहे हैं।”
सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे
दोनों नेताओं के बीच गठजोड़ को लेकर ऊहापोह के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। एक पत्रकार स्वेता भट्टचार्या लिखती हैं, “एक दूसरे को समझा नहीं पा रहे हैं दिल्ली के CM और कांग्रेस के प्रेसिडेंट… जनता कैसे समझेगी?!” वहीं, मशहूर कवि और आप नेता कुमार विश्वास ने राहुल गांधी के ट्वीट पर तंज कसते हुए लिखा, “इसमें बस “U Turn” पढ़ने और समझने लायक़ है”
आप के पूर्व नेता आशुतोष ने केजरीवाल द्वारा राहुल गांधी को दी प्रतिक्रिया पर लिखा, “अगर आप वाक़ई में मोदी शाह को हराना चाहते है तो दिल्ली में गठबंधन करिये और हरियाणा चंडीगढ़ में बातचीत करते रहिये। दोनों को लिंक क्यों कर रहे हैं?” वहीं, पत्रकार विनोद कापड़ी ने ट्वीट कर लिखा है, “गठबंधन पर ऐसी बातचीत कभी नहीं देखी होगी। @Twitter आप नहीं होते तो ये सब हम कभी नहीं देख पाते।”
ट्विटर पर गठबंधन की बातचीत शायद पहली बार हो रही है.
गठबंधन किसी दिन ‘लगभग’ हो जाता है या किसी दिन ‘लगभग’ नहीं हो पाता है.
टाइम भी अब ‘लगभग’ ख़त्म होने वाला है, पता नहीं दिल्ली का टाइम कब आएगा? https://t.co/8IpmGa5prb
— Milind Khandekar (@milindkhandekar) April 15, 2019
एक दूसरे को समझा नहीं पा रहे हैं दिल्ली के CM और कांग्रेस के प्रेसिडेंट… जनता कैसे समझेगी?! https://t.co/3S31cbT89u
— Shweta Bhattacharya (@spbhattacharya) April 15, 2019
इसमें बस “U Turn” पढ़ने और समझने लायक़ है ?? https://t.co/eCTsQtm14z
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 15, 2019
गठबंधन पर ऐसी बातचीत कभी नहीं देखी होगी। @Twitter आप नहीं होते तो ये सब हम कभी नहीं देख पाते। ? https://t.co/QrIoSXU0T1
— Vinod Kapri (@vinodkapri) April 15, 2019
अगर आप वाक़ई में मोदी शाह को हराना चाहते है तो दिल्ली में गठबंधन करिये और हरियाणा चंडीगढ़ में बातचीत करते रहिये । दोनों को लिंक क्यों कर रहे हैं ? @ArvindKejriwal @RahulGandhi https://t.co/z27Imef8Kt
— ashutosh (@ashutosh83B) April 15, 2019
वैसे आम आदमी पार्टी और कॉंग्रेस का गठबंधन होने पर दोनों पार्टियों के नेताओं के लिए चुनाव प्रचार करना बेहद आसान होगा: राहुल गांधी को ‘हाथ’ में ‘झाड़ू’ पकड़नी होगी तो अरविंद केजरीवाल को ‘झाड़ू’ अपने ‘हाथ’ में लेनी होगी। बस हो गया काम।
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) April 15, 2019
राहुल और केजरीवाल दोनों के पास ना फ़ोन है और ना एक दूसरे से मुलाक़ात का वक्त है। https://t.co/QrIoSXU0T1
— Vinod Kapri (@vinodkapri) April 15, 2019
तो जो पहले सूत्रों के हवाले से लिखा और मिटाया जा रहा था वो अब ट्विटरालेखित हो गया है।
ये Political-Mental Dominance का खेल है। अंततोगत्वा गठबंधन न होने पर जिसे ज़्यादा नुक्सान लगेगा वो सामने वाले की शर्त मानेगा। जो ख़ुद को दूसरे से ज़्यादा ताक़तवर समझेगा वो हथियार नहीं डालेगा।? https://t.co/bBD4l0qLpq
— व्यंग्यकार Umashankar Singh ? (@umashankarsingh) April 15, 2019