2 रुपये प्रति ट्वीट ट्रोल कहकर महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी नेता गौतम गंभीर को ट्विटर पर किया ब्लॉक

0

हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थामने वाले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बीच मंगलवार को टि्वटर पर तीखी बहस देखने को मिली। इस बहस के बाद महबूबा मुफ्ती ने ‘2 रुपये प्रति ट्वीट ट्रोल कहकर’ गौतम गंभीर को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया। बता दें कि, गौतम गंभीर इससे पहले उमर अब्दुल्ला से भी टि्वटर पर भिड़ चुके हैं।

महबूबा मुफ्ती

इस बहस की शुरुआत महबूबा मुफ्ती के एक ट्वीट से हुई। महबूबा ने ट्वीट कर लिखा था, ‘कोर्ट में समय क्यों बर्बाद करना। आर्टिकल 370 को हटाने के लिए बीजेपी की प्रतीक्षा करें। यह स्वचालित रूप से हमें चुनाव लड़ने से रोक देगा क्योंकि भारतीय संविधान अब जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं होगा। ना समझोगे तो मिट जाओगे, ऐ हिंदुस्तान वालों। तुम्हारी दास्तां तक भी ना होगी दास्तानों में।’

दरअसल, महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला के लोकसभा चुनाव लड़ने पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। महबूबा ने इसी याचिका पर प्रतिक्रिया देते हुए ये ट्वीट किया था।

महबूबा के इस ट्वीट के बाद बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने उन्हें जवाब दिया और लिखा, ‘महबूबा मुफ्ती यह भारत है, कोई आप जैसा धब्बा नहीं जो मिट जाएगा!’ इसके बाद फिर महबूबा मुफ्ती ने भी पलटवार किया और उन्होंने लिखा, ‘उम्मीद करती हूं कि बीजेपी में आपकी राजनीतिक पारी उतनी खराब नहीं होगी, जितना आपका क्रिकेट करियर था।’

गंभीर ने इसका जवाब देते हुए लिखा, ‘ओह, आपने मेरे ट्विटर हैंडल को अनब्लॉक कर दिया। मेरे ट्वीट का जवाब देने में आपको 10 घंटे लगे। बहुत धीमा। यह आपके व्यक्तित्व में गहराई की कमी को दिखाता है। इसमें कोई हैरानी नहीं कि आप लोग इन मुद्दों को हल करने के लिए संघर्ष किया है।’

फिर महबूबा मुफ्ती ने पलटवार किया और उन्होंने लिखा, ‘मुझे आपके मानसिक स्वास्थ्य की चिंता है। लोगों द्वारा ट्रोल किए जाने की मैं आदि हो चुकी हूं लेकिन इस स्तर का स्टॉकिंग अस्वस्थ है। ज्यादातर लोग रात को सोते हैं। आप कश्मीर के बारे में कुछ नहीं जानते। मैं यहां आपको ब्लॉक कर रही हूं ताकि आप कहीं और 2 रुपये प्रति ट्वीट के हिसाब ट्रोलिंग कर सकें।’

इसके बाद गौतम गंभीर ने भी जवाब दिया और लिखा, ‘महबूबा मुफ्ती मैम बहुत बहुत स्वागत। एक विशिष्ट व्यक्ति द्वारा ब्लॉक किए जाने से मैं खुश हूं। वैसे इस ट्वीट को लिखने के समय 1,365,386,456 भारतीय हैं। आप उन्हें कैसे ब्लॉक करेंगे?।’

Previous articleWATCH- Explosive revelation by Congress, says Rs 3 lakh crore were printed abroad and brought in planes to Hindon air base after demonetisation
Next articleSetback to Modi government in Rafale scam case as Supreme Court rejects Centre’s objections on admissibility of privileged documents