भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और ओडिशा के पुरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी संबित पात्रा ने रविवार(31 मार्च) को अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक गरीब परिवार के साथ उनके घर पर भोजन करते हुए वीडियो शेयर किया। वीडियो शेयर करने के कुछ देर बाद ही उन्हें ट्विटर पर लोगों ने बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल, इस वीडियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरकार की बहुचर्चित ‘पीएम उज्ज्वला योजना’ की सफलता पर किए गए दावों की पोल खोलकर दी।
वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार से अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। हेमा मतदाताओं तक पहुंचने के लिए प्रचार के पहले ही दिन गेहूं के खेत में जा पहुंची, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
दरअसल, बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने रविवार को ट्विटर पर अपनी एक साथ चार तस्वीरें पोस्ट की। तस्वीर में हेमा मालिनी गेहूं की फसल के साथ खेत में दिखाई दे रही हैं। हेमा खेत में गेहूं काट रही महिलाओं की मदद करती दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करने पर हेमा को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है
हेमा मालिनी ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आज से गोवर्धन क्षेत्र से मैंने अपने लोकसभा के प्रचार अभियान की शुरुआत की। यहां मुझे खेतों में काम कर रही महिलाओं से बातचीत करने का मौका मिला। आप मेरे प्रचार अभियान के पहले दिन की कुछ फोटो देख सकते हैं।’ हेमा मालिनी के फोटो पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।
Began my Lok Sabha campaign today with the Govardhan Kshetra where I had the opportunity to interact with women working in the fields. A few fotos for u of my first day of campaign pic.twitter.com/EH7vYm8Peu
— Hema Malini (@dreamgirlhema) March 31, 2019
एक यूजर ने लिखा, “अगर हेमा मालिनी जी ने अपने सांसदीय क्षेत्र मथुरा में विकास किया होता तो आज ये दिन ना देखने पड़ते।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “गजब की ड्रामेबाजी है जब किसान मर रहा था आत्महत्या कर रहा था लाठी और गोली खा रहा था तब उनके घर हेमामालिनी जी नही गई आज वोट लेने के लिये उनके खेतो तक पहुंच गई वाह।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “5 साल में विकास किया होता तो आज हेमा मालिनी को खेतों में गेंहू काटने का ड्रामा और संबित पात्रा को भिखमंगों की तरह पैर में गिरने की नौटंकी करने की जरूरत नहीं पड़ती।” बता दें कि इसी तरह तमाम यूजर्स भी इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
फोटो खींच धन्नो , आज तेरी बसंती की फसल खतरे में है … https://t.co/ftrECcB6PW
— Yashwant Deshmukh ?? (@YRDeshmukh) March 31, 2019
अगर हेमा मालिनी की जगह मोदी जी ने गेंहू कांटे होते तो अब तक तो सारे #Chowkidars दांतिया लेकर लोगो के खेतों में जबरदस्ती घुस जाते।
कच्ची भी काट डालते।??? pic.twitter.com/HFkT9v6FXk— Namrata Neeraj Chaudhary (@Namrata956) April 1, 2019
जानकारी ,
कटैया का नाम – हेमा मालिनी
हथियार – हंसिया
फसल – गेहूं
दिहाड़ी – 300/दिन
?????? सोचा ,,
हेमा जी की जानकारी को बता दें
It's more difficult than a kaththk https://t.co/1ucbZIJZ3l— Shobhit Raghuvanshi (@KanganaRanaaut) April 1, 2019
अगर हेमा मालिनी जी ने अपने सांसदीय क्षेत्र मथुरा में विकास किया होता तो आज ये दिन ना देखने पड़ते।
????#MainBhiBerozgar pic.twitter.com/3au1xBqv93— ??चौकीदार चोर है Dr.Salim Ahmed?? (@DrSalimAhmed3) March 31, 2019
5 साल में विकास किया होता तो आज हेमा मालिनी को खेतों में गेंहू काटने का ड्रामा और संबित पात्रा को भिखमंगों की तरह पैर में गिरने की नौटंकी करने की जरूरत नहीं पड़ती |
— त्रिपाठी जी बिहार वाले (@akhilesh_patna) April 1, 2019
#हेमा_मालिनी गेंहू काटती नजर आ रही हैं और
गोबर पात्रा भिकमंगो की तरह पैरों में नजर आ रहा है
जल्द ही मोदी जी #शौचालय साफ करते नजर आ सकते हैं ?#जी___हा_देखते__रहिए ?
— जेकी खान [ हरियाणे वाले ] ? (@Jekki_KHaN_786) April 1, 2019
गजब की ड्रामेबाजी है जब किसान मर रहा था आत्महत्या कर रहा था लाठी और गोली खा रहा था तब उनके घर हेमामालिनी जी नही गई आज वोट लेने के लिये उनके खेतो तक पहुंच गई वाह @SheeIaS pic.twitter.com/urzwGpnSIk
— Maqsood khan??مقسود (@Mkhan7689) April 1, 2019
संसद भवन में जाने के लिए शूटिंग करती हुई ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी और जनता इतना में ही खुश होकर अपना आशीर्वाद (वोट) भी दे देंगें
नोट: – ऐसे चालबाज बसन्ती प्रत्याशी और चालाक कलाकार से बचें। pic.twitter.com/9ud6amUGEI
— Umang Bajpai (@UmangBajpai12) April 1, 2019
बता दें कि, पिछले हफ्ते ही हेमा मालिनी ने मथुरा से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। हेमा मालिनी ने कुछ समय पहले ऐलान किया था कि यह उनका आखिरी चुनाव है।