Bihar BSEB results 2019: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित, इस वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

0

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित हो गए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा का परिणाम शनिवार को दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर घोषित किया गया। बिहार बोर्ड कुछ वेबसाइट्स जारी की है जिन पर लॉग इन कर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्र वेबसाइट- website: bsebinteredu.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है। www.biharboardonline.bihar.gov.in के साथ ही http://bsebbihar.com पर भी रिजल्ट देखे जा सकते हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार होगा कि बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट मार्च महीने में ही घोषित कर दिए जाएंगे। पहले बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट 1 बजे तक जारी किए जाएंगे और बोर्ड ने करीब 3 बजे परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं।

बता दें कि इस बार इंटर परीक्षा में कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा छह से 16 फरवरी तक चली थी। इस परीक्षा में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। आपको बता दें कि प्रधान सचिव के चुनाव संबंधी बैठक में जाने के कारण रिजल्ट घोषित करने में देरी हुई है। पिछले साल कॉमर्स के नतीजे सबसे अच्छे गए थे। पिछले साल इंटर साइंस में 45 फीसदी और कॉमर्स में 82 फीसदी और आर्ट्स में 42 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

साल 2018 में बिहार बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने के लिए थर्ड पार्टी का सहारा लिया था। गत वर्ष छात्र मोबाइल फोन पर SMS के जरिए अपने तीनों आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के नतीजे चेक कर सकते थे। लेकिन इस बार रिजल्ट सिर्फ बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स (Bihar Board Websites) पर ही देखें जा सकते हैं।

 

 

Previous articleBihar BSEB results 2019: Bihar School Examination Board class 12th results declared, pass percentage 79.76%, check your results @ http://www.bsebinteredu.in/
Next articleAt his debut nomination for Lok Sabha polls, Amit Shah flaunts his power within BJP and NDA